Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 2 सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी टीमों के बीच मैच खेला गया. जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी जैसा महान खिलाड़ी वही RCB विराट कोहली. इस मैच में RCB के कप्तान Rajat Patidar टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनकी टीम ने इस स्लो पिच पर 196 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
जवाब में चेन्नई की टीम ने अपने ही मैदान पर इस लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी करनी कठिन दिखा और महज 146 रन बना सकी. RCB के लिए इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने इस मैच गेम चेंजिंग मूमेंट भी बताया. जहाँ से मैच में वह जीत की ओर बढे. आइये जानते है कप्तान रजत (Rajat Patidar) ने किन्हें दिया इस जीत का श्रेय.
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, हेजलवुड का ओवर बताया गेम चेंजिंग
पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली उन्होंन स्पिन को शानदार तरीके से खेला. उन्होंने 51 रन की अहम पारी खेली लेकिन इस मैच में जीत का श्रेय गेंदबाज को दी और कहा कि,
“इस मैदान पर यह एक अच्छा स्कोर था. गेंद थोड़ी रुक रही थी और बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं था. प्रशंसकों की वजह से चेन्नई के खिलाफ चेपक में खेलना हमेशा खास होता है. केवल CSK ही नहीं बल्कि हर टीम के लिए अपने घरेलू मैदान में खेलना अच्छा होता है. हम 200 के आसपास का लक्ष्य बना रहे थे क्योंकि हम जानते थे कि इसे हासिल करना आसान नहीं है. मेरा लक्ष्य स्पष्ट था कि जब तक मैं मैदान पर हूँ, मैं हर गेंद पर कोशिश करता रहूँगा. हमने बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया है, यह पिछले मैच से ही ऐसा ही था.
जोश हेजलवुड को बताया गेम चेंजिंग मूमेंट
यह ट्रैक स्पिनरों के लिए काफी मददगार था। हम शुरुआत में स्पिनरों का इस्तेमाल करना चाहते थे और लिविंगस्टोन ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह बेहतरीन थी. यह गेम चेंजिंग मूमेंट था (हेज़लवुड का पहला ओवर और नई गेंद से गेंदबाजी) क्योंकि मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में 2-3 विकेट लिए, यह देखना आश्चर्यजनक था कि उन्होंने लगातार हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी कैसे की.