RCB captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अब जल्द ही शुरू होने वाला है.आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन हो चूका है. इस दौरान कई टीमें ऐसी हैं, जिनके अभी तक कप्तान भी फाइनल नही हुए हैं. ऐसी ही एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) जिसने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिलीज करने का फैसला किया था और अभी तक फ्रेंचाइजी ने अपने नये कप्तान का ऐलान नही किया है.
RCB को लेकर चर्चा इस वजह से तेज है, क्योंकि फ्रेंचाइजी विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान नही बनाना चाहती है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है, जो टीम की कप्तानी कर सके, लेकिन 31 साल के एक युवा खिलाड़ी ने खुद ही RCB की कप्तानी करने की इच्छा जताई है.
RCB का नया कप्तान बनना चाहता है ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली की फ्रेंचाइजी आरसीबी एक नये कप्तान की तलाश में है, क्योंकि पुराने कप्तान फाफ डू प्लेसिस अब टीम का हिस्सा नही हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी के मालिक ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कहा था कि अभी तक हमने कप्तान पर कोई फैसला नही लिया है और न ही विराट कोहली के नाम पर चर्चा की जा रही है.
अब आरसीबी के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आरसीबी का कप्तान बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि
“आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है। मुझे उनके लिए खेलना पसंद हैं. उन्होंने मुझे इस बार रिटेन भी किया है. इसके बाद मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया है. अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी, लेकिन ये निर्णय मैनजमेंट को लेना है.”
विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार भी हैं RCB के कप्तान बनने के दावेदार
आरसीबी की कप्तानी के लिए रजत पाटीदार ने दावेदारी पेश की है, लेकिन उनके अलावा 2 और नामों पर भी चर्चा हो रही है, अच्छी बात ये है कि ये सभी नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं. इन 2 नामों में एक नाम विराट कोहली का है, तो वहीं दूसरा नाम भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का है.
विराट कोहली इनमे सबसे बड़े दावेदार हैं, क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम की तीनो फ़ॉर्मेट में कप्तानी की है, वहीं उन्होंने 2013 से 2021 तक आरसीबी की भी कप्तानी की है, इस दौरान उन्होंने 1 बार टीम को फाइनल में भी पहुंचाया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है, इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश की भी कप्तानी की है.