आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन Rajasthan Royals की टीम अब दूसरी बार ट्रॉफी उठाने की पूरी तैयारी कर रही है। जिसके कारण ही वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ बड़े नामों पर दांव खेलना चाहेंगे। जिससे उनकी प्लेइंग 11 में मैचविनर खिलाड़ी ही नजर आए। ऐसे में संजू सैमसन की टीम को पहले 13 खिलाड़ी पूरा करने लिए पर्स का बड़ा हिस्सा खर्च करना होगा।
बल्लेबाजी में ज्यादा नहीं होने वाला है बदलाव
बात अगर Rajasthan Royals टीम के सलामी बल्लेबाजी की करें तो यशस्वी जायसवाल को तो फ्रेंचाइजी ने रिटेन ही किया है। वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में अब इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल सकता है। फ्रेंचाइजी जोस बटलर की जगह भरने के लिए उनपर बड़ी रकम खर्च कर सकती है। नंबर 3 पर तो कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना पक्का नजर आ रहा है।
वहीं नंबर 4 पर अब रियान पराग ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बड़ी रकम देकर Rajasthan Royals की टीम ने अपने साथ रोका है। नंबर 5 पर शिमरॉन हेटमायर और नंबर 6 पर ध्रुव जुरेल का नजर आना अभी से ही पक्का है। इन दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी मैच फिनिशर के रूप में देख रही है। जिसके कारण ही इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन भी किया गया है।
गेंदबाजी में बिल्कुल नई नजर आएगी Rajasthan Royals
अगर बल्लेबाजों पर नजर डाले तो Rajasthan Royals की टीम बहुत ज्यादा नहीं बदली है, लेकिन गेंदबाजी में कई नाम नए नजर आने वाले हैं। स्पिन आलरांउडर के रूप में कृष्णपा गौतम को मौका दिया जाएगा, वहीं मुख्य स्पिनर के रूप में फ्रेंचाइजी वेस्टइंडीज के अकील हुसैन को खिला सकती है। जोकि इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
तेज गेंदबाजी में तो संदीप शर्मा नजर आने वाले हैं क्योंकि उन्हें भी रिटेन किया गया है। जबकि अन्य 2 तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और मुस्तफिजुर रहमान पर फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में दांव खेलने वाली है। अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया पर निवेश किया जा सकता है।
Rajasthan Royals टीम की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जॉनी बेयरस्टो, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, कृष्णपा गौतम, अकील हुसैन, संदीप शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुस्तफिजुर रहमान
अनकैप्ड खिलाड़ी- महिपाल लोमरोर, चेतन सकारिया