rajasthan royals IPL 2025
GT के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर अगले मैच से बाहर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आज राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से हो रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शुरुआत बेहद खराब रही, राजस्थान रॉयल्स के सबसे घातक गेंदबाज के चोटिल होने का खामियाजा राजस्थान की टीम को भुगतना पड़ रहा है.

Rajasthan Royals का सबसे घातक गेंदबाज चोटिल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सबसे घातक गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) चोटिल हो गये हैं, उनकी अंगुली टूट गई है, जिसके वजह से वो आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गये हैं. संदीप शर्मा को ये चोट गुजरात के खिलाफ मैच में लगी थी, जिसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की थी, लेकिन अब वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के टीम मैनेजमेंट ने इसके बाद प्रेस रिलीज जारी की, उन्होंने कहा कि

“उन्होंने काफी हिम्मत दिखाई है पिछले मैच में चोट के बावजूद गेंदबाजी की. ऐसे में सभी उनकी जल्दी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं.”

आईपीएल 2025 में कैसा रहा संदीप शर्मा का प्रदर्शन

संदीप शर्मा को गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. इस दौरान संदीप शर्मा ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 33 रन खर्च करके 1 विकेट झटका था. संदीप शर्मा ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बावजूद बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. संदीप शर्मा का प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ रहा है.

संदीप शर्मा ने इस दौरान 10 मैचों में  40.11 की औसत और 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट झटके. हालांकि अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो चूका है. वहीं इसके रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नही आया है.

ALSO READ: 14 साल, 400 मैच… इस दिग्गज खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, इंटरनेशनल करियर में बनाएं 13 हजार से ज्यादा रन