Rahul Tripathi: आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कई फाइनल तो खेल चुके लेकिन आईपीएल की ट्रॉफी को अब तक नहीं उठा पाए हैं। सबसे पहले नाम सभी के जेहन में विराट कोहली का नाम आता है, वह तीन आईपीएल फाइनल खेल चुके लेकिन अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं उठा पाए हैं जैसी हाल एक और खिलाड़ी का है जिसका नाम राहुल त्रिपाठी है जो 3 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं लेकिन अब तक आईपीएल की ट्रॉफी अपने हाथों से नहीं उठा पाए लिए जानते हैं वह कौन सी तीन टीमों के साथ आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.
Rahul Tripathi 2017 में पुणे सुपरजाइंट्स से खेले फाइनल
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए डेब्यू किया था ।उन्होंने अपने पहले ही सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। वह उस सीजन अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग कर रहे थे। उनकी टीम में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में वें कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए उनकी टीम भी फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से हार गई थी।
2021 में केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल आईपीएल में तीसरी बार चैंपियन बने। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2021 में जब फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। तब केकेआर की टीम में फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन वह फाइनल में अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके थे और दो रन बनाकर आउट हो गए थे और उनकी टीम भी यह सीएसके के खिलाफ मुकाबला हार गई थी।
2024 में सनराइजर्स हैदराबाद
यह साल तीसरा मौका था जब राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। वह इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। शुरुआत में कोई टीम का नियमित हिस्सा नहीं थे लेकिन क्वालीफायर में उन्होंने शानदार दो शानदार पारियां खेली। इनमें एक अर्धशतक भी शामिल था। जिसके कारण फाइनल में भी उन्हें जगह मिली लेकिन वह फाइनल में 9 रन ही बना सके और अंत में उनकी टीम भी हार गई।