Rahul Dravid son samit dravid : इंडियन प्रीमियर लीग खेलना का सपना हर एक खिलाड़ी का होता है. चाहे हो बड़ा हो या छोटा जब तक इस लीग में मौका नहीं मिलता उसे सफल नहीं मानते है. इस प्रकार के भारत में अब कई राज्य भी टी20 लीग करा रहे है. इसी प्रकार भारत में महाराजा लीग कराया जाता है जिसमे आईपीएल के तरह ही मोटे रकम में खिलाड़ी की नीलामी होती है. आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी इस लीग को खेलते है. इसी बीच इस लीग से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ को पिछली बार की उपविजेता वाली टीम ने नीलामी में बोली लगाकर बाजी मार ली है.
इस टीम ने Rahul Dravid के बेटे पर लगायी बोली
कर्नाटक राज्य में महाराजा टी20 लीग का आयोजन बेंगलुरु में होना है. इस लीग में कई आईपीएल के स्टार भी खेलते है. भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ बतौर ऑलराउंडर के रूप में खेलते है. लेकिन अब उनकी किस्मत भी चमक गयी. महज 18 साल की उम्र में उनको अपना पहला टी20 लीग का कांट्रेक्ट मिला है. लीग की पिछली उपविजेता टीम ने मैसूर वारियर्स ने उनको नीलामी में 50000 की बोली लगाकर खरीद लिया है. माध्यम गति के तेज गेंदबाजी करते है और बल्लेबाजी भी मिडिल आर्डर में करते है.
बता दें, समित द्रविड़ कर्नाटक के अंडर 19 टीम में चुना जा चुके है. वही इनके टीम मैसूर वारियर्स के कप्तान करुण नायर है जो भारतीय टीम के लिए तिहरा शतक ठोक चुके है. वही गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज भी शामिल है.
Rahul Dravid अब आईपीएल में कर सकते है कोचिंग
कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बात करे तो उन्होंने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाकर. कोचिंग पद छोड़ दिया है . वही अब ऐसी खबर आ रही है वह आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के हेड कोच बनने वाले है.
मैसूर वारियर्स स्क्वॉड: करुण नायर, कार्तिक के, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, विद्याधर पाटील, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्मनी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवदिगा, सुमित कुमार, स्मायन श्रीवास्तव, जैस्पर एज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ।