Rahul Dravid Salary RR coach

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आयोजन में अभी काफी समय बचा है. आईपीएल 2025 (IPL 2025 Mega Auction) के आयोजन से पहले इस साल के अंत में मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसके पहले सभी टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी तो कुछ खिलाड़ियों को रिटेन. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन ही सभी टीमों के लिए अच्छा मौका है, जब ये टीमें अपने लिए एक मजबूत टीम बना सकें, जो अगले 3 सालों के लिए होगी. इसके लिए सभी टीमों ने अपने टीम में कुछ बदलाव करने शुरू कर दिए हैं.

इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने भी भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीताने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अपना कोच बना लिया है. इसके पहले ये जिम्मेदारी राजस्थान रॉयल्स में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) संभाल रहे थे.

आईपीएल में पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स का काफी पुराना नाता है. राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कप्तान छोड़ने के बाद टीम के साथ काफी काम भी किया है. अब एक बार फिर राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स टीम में एंट्री हुई है और वो बतौर कोच टीम के साथ आईपीएल 2025 में जुड़ेंगे.

राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) के साथ किया था, लेकिन आईपीएल 2008 (IPL 2008), आईपीएल 2009 (IPL 2009) और आईपीएल 2010 (IPL 2010) आरसीबी (RCB) के लिए खेलने के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का हाथ थामा.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए भी 23 सीजन खेला और इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2013 में संन्यास का ऐलान कर दिया. राहुल द्रविड़ ने 2 आईपीएल टीमों के लिए कुल 6 साल आईपीएल खेला इस दौरान उन्होंने 89 मैचों की 82 पारियों में 28.23 की साधारण औसत और 115.51 के स्ट्राइक रेट से 2174 रन बनाए थे, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉटआउट 75 रनों का रहा था. राहुल द्रविड़ के बल्ले से आईपीएल में कोई शतक नही निकला है, लेकिन उन्होंने 11 अर्धशतक जरुर लगाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स से बतौर कोच 3 करोड़ मिल सकती है राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को सैलरी

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर भारतीय कोच हर साल 12 करोड़ रूपये की सैलरी मिलती थी. ऐसे में माने तो 1 महीने के लिए उन्हें 1 करोड़ की सैलरी दी जाती थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स के कोच बनने के बाद उन्हें बतौर कोच 2 महीने के लिए 2 से 3 करोड़ रूपये की सैलरी दी जाएगी. ऐसे में अगर देखें तो उन्हें लगभग उतनी ही सैलरी मिलने वाली है.

हालांकि इस पर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नही हुई है. इस बात की पुष्टि न तो राहुल द्रविड़ ने की है और न ही राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबन्धन ने इस बात की कोई पुष्टि की है.

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स चाहेगी की राहुल द्रविड़ के कोचिंग में टीम आईपीएल ख़िताब अपने नाम करे.

ALSO READ: IPL 2025: मुंबई इंडियंस सिर्फ इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, महंगे रहे इन खिलाड़ियों को नीता अंबानी करेंगी रिलीज, टीम को मिलेगा नया कप्तान