Rahul Dravid on Virat Kohli and Rohit Sharma

भरतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बेहद शानदार रहा. राहुल द्रविड़ ने लगभग ढ़ाई सालों तक भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. भारत ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग में आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में जगह बनाई.

इसके अलावा भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशीप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल में 2 बार जगह बनाई, वहीं भारत ने उनके ही कोचिंग में 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता.

अब भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हुए लगभग 1 महीने का समय हो चूका है और नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है. इसके बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.

Rahul Dravid ने उठाया विराट कोहली और रोहित शर्मा के राज से पर्दा

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में कोई भी विवाद देखने को नहीं मिला. अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक साक्षात्‍कार में सुपरस्टार खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के राज से पर्दा उठाया है और बताया कि उनका व्‍यवहार कैसा है?

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्टार स्पोर्ट्स से एक बातचीत के दौरान दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा कि

“टीम इंडिया को जो सफलता मिली है, उसका बड़ा क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा के साथ सीनियर खिलाड़ियों को जाता है. उन्होंने कहा कि इस सफलता का पूरा श्रेय वह नहीं सकते. उनका मानना है कि टीम सीनियर खिलाड़ियों की मदद से ही आगे बढ़ती है. रोहित के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात रही. ढाई साल तक उसके साथ रहा। वह शानदार कप्तान है और उसकी तरफ खिलाडि़यों का भी झुकाव है। इससे काफी फर्क पड़ता है.”

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि

“टीम इंडिया के कई सुपरस्टार काम और तैयारी को लेकर विनम्र हैं. इसी वजह से वे सुपरस्टार भी हैं, लेकिन वे हालात, तकनीक और आवश्‍यकता के हिसाब से ढलने को भी तैयार रहते हैं. कभी-कभी उनका वर्कलोड मैनेज करना होता है, लेकिन उनके साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया. इस बात की खुशी है कि उन्‍होंने कमाल का माहौल बनाया है.”

भारतीय खिलाड़ी हैं काफी अहंकारी: Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस बात से सहमती जताई कि भारतीय खिलाड़ी काफी अहंकारी हैं और इसीलिए कई बार उनके साथ काम करना मुश्किल होता है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“भारत के सुपरस्टार काफी अहंकारी हैं और वह किसी की बात नहीं सुनते हैं. उन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है. बड़े खिलाड़ी जैसे विराट हो या जसप्रीत बुमराह या टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन मुझे नहीं लगता… कभी-कभी लोगों को लगता है कि उनका ईगो बड़ा है और उन्हें संभालना काफी मुश्किल है, क्योंकि उन सुपरस्टार को लाखों लोग फॉलो करते हैं. मुझे लगता है कि ये बात इसके उलट है.”

ALSO READ: द्रविड़ नहीं दे रहे थे मौका, गंभीर युग में टेस्ट में कमबैक करेगा दुनिया का सबसे घातक बल्लेबाज, बांग्लादेश के लिए बनेगा काल