Rahmanullah Gurbaz, KKR, IPL 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कल रात चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये मुकाबला 10.3 ओवर में ही 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
केकेआर की इस जीत के साथ ही गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. केकेआर की जीत के साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आपके आँखों में आंसू आ जायेंगे.
टीम को ट्रॉफी जीताने के लिए बीमार माँ को अस्पताल छोड़ भारत आए Rahmanullah Gurbaz
केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को बीच आईपीएल टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था. दरअसल रहमानुल्लाह गुरबाज की माँ बीमार पड़ गईं थीं, जिसके बाद उनकी जगह फिल साल्ट ने ली, लेकिन नेशनल टीम की ड्यूटी की वजह से फिल साल्ट अपने देश लौट गये.
किस्मत ने भी अजीब खेल खेला और रहमानुल्लाह गुरबाज की माँ भी अब पहले से स्वस्थ्य महसूस कर रहीं थीं, जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज फिर भारत लौटे और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का दोबारा हिस्सा बने. इस दौरान भारत लौटते हुए उन्होंने अपनी माँ से पूछा तुम्हारे लिए क्या लाऊं? तो इस पर उनकी माँ ने जवाब दिया कि ट्रॉफी जीतकर लाओ.
आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद Rahmanullah Gurbaz ने किया भावुक खुलासा
सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त देने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने भावुक कर देने वाला खुलासा किया है.
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपनी माँ को लेकर भावुक खुलासा करते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि वह फाइनल देख रही होंगी, वह अब ठीक हैं मैच से पहले मैंने अपनी मां से बात की, मैंने पूछा कि आप क्या चाहती हैं? उन्होंने कहा, कुछ नहीं बस जीत. साल्ट के जाने के बाद मुझे मौका मिला और मैं इसके लिए तैयार था. मैं दो बार आईपीएल का चैंपियन हूं. मैं भाग्यशाली हूं, जब आप 2 महीने तक कड़ी मेहनत करते हैं और जब परिणाम ऐसा आता है, तो वह खास होता है.”