punjab kings vs delhi capitals
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द होने से किसे हुआ फायदा और किसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका, जानिए डिटेल्स

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज का मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के बीच हिमाचल प्रदेश में खेला जा रहा था. टॉस जीतकर इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुरुआती 10 ओवर में 122 रन ठोक डाले. इस दौरान प्रियांश आर्य 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों में 7 चौके की मदद से 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, इसी दौरान टेक्निकल इश्यु की वजह से पुरे स्टेडियम की लाइट कटी और मैच को रद्द कर दिया गया है.

मैच रद्द होने से Punjab Kings को हुआ नुकसान

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम जिस अंदाज में इस मैच में शुरुआत की थी, ऐसे में माना जा रहा था कि आज पंजाब किंग्स आसानी से 250 रनों का लक्ष्य को पार कर सकती है, क्योंकि 10 ओवर में ही पंजाब किंग्स ने 122 रन बना लिए थे और सिर्फ 1 विकेट ही गंवाया था, टीम के पास 9 विकेट शेष थे और कई मैच विनर मौजूद थे, ऐसे में टीम आसानी से 250 रनों के आंकड़े को छू सकती थी.

हालांकि मैच रद्द होने की वजह से टीम को 2 अंको का नुकसान हुआ है. मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीम को 1-1 अंक मिले हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम के 16 अंक हो जायेंगे. अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ये मैच जीत जाती तो उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाता, ऐसे में टीम को 1 अंक का नुकसान हुआ है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हुआ फायदा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को इसका फायदा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए ये मैच जीतना मुश्किल दिख रहा था. अगर आज का मैच रद्द नही होता तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जो 1 अंक मिला है वो नहीं मिलता और टीम को 2 अंको का नुकसान होता, लेकिन अब टीम को 1 अंक मिल चूका है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के इस मैच के बाद 12 मैचों खेलने के बाद 14 अंक मिलेंगे. अब अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो दोनों मैचों में जीत हासिल करना होगा, वहीं 1 मैच जीतने पर टीम को दुसरो के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ता.

ALSO READ: Revealed: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मैच खेलकर संन्यास लेने वाले थे रोहित शर्मा, मगर इस वजह से लिया संन्यास