IPL 2025 Mega Auction Punjab Kings

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा पैसे के साथ मैदान में कदम रखा। टीम ने अपने पिछले प्रदर्शन में बदलाव लाने के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया और बाकी स्क्वॉड को नीलामी में खरीदा। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया।

इसके अलावा, तीन दिग्गज ऑलराउंडर्स को भी टीम में शामिल किया गया। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की नजर इस बार अपने पहले आईपीएल खिताब पर है। आईये जानते हैं इन तीन दिग्गज आलराउंडरो के बारे में।

मार्कस स्टोयनिस की 6 सालो बाद Punjab Kings में वापसी

पंजाब किंग्स ने नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) को 11 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। स्टोयनिस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी पंजाब के साथ ही की थी। वें साल 2016 से 2018 तक फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे।

स्टोयनिस ने अब तक खेले 96 आईपीएल मैचों में 1866 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 43 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 4/15 उनका बेस्ट रहा।

विस्फोटक आलराउंडर मैक्सवेल की भी Punjab Kings में हुई वापसी

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 11 करोड़ रुपये में खेले थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन बीते सीजन में निराशाजनक रहा। आईपीएल 2024 में मैक्सवेल ने 9 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए और गेंदबाजी में 6 विकेट लिए। लेकिन पंजाब के लिए उनका पिछला रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम और फैंस को उम्मीद है कि मैक्सवेल 2025 में बल्ले और गेंद से फिर धमाल मचाएंगे।

उभरते हुए सितारे मार्को यानसन भी Punjab Kings का बने हिस्सा

पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर मार्को यानसेन को 7 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। यानसेन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पिछली साल मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में प्रतिनिधित्व किया था।

अब तक खेले 21 आईपीएल मैचों में यानसेन ने 20 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने लोअर ऑर्डर पर 100 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स को उम्मीद है कि यानसेन टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।

ALSO READ: KKR New Captain: रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर को धोखा, 36 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को IPL 2025 के लिए अपना कप्तान बनाना चाहती है KKR