PUNJAB KINGS

PUNJAB KINGS MEGA AUCTION: आईपीएल का 17वां सीजन समाप्त हो गया है। केकेआर की टीम ने यह सीजन चैंपियन के तौर पर खत्म किया लेकिन एक बार फिर पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम ने 9वें स्थान पर टूर्नामेंट खत्म किया। टीम अगले साल अपने 17 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इसके लिए टीम मेगा आॅक्शन के पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। आईए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में

1. शंशाक सिंह

शशांक सिंह को इस साल पंजाब किंग्स की टीम  (PUNJAB KINGS) ने गलती से खरीदा था लेकिन शशांक ने उनकी इस गलती को सही साबित कर दिखाया। उन्होंने पूरे सीजन टीम के लिए मध्यक्रम में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने ने 50.29 की औसत से 352 रन बनाए। वें टीम के टाॅप रन स्कोरर में से एक रहे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।

2. सैम करन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन  को पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम ने 18 करोड रुपए देकर टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी भी की थी। उन्होंने कप्तानी से सभी को खासा प्रभावित किया और टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई। सैम करन ने 13 मैचों में विपक्षी टीमों के 16 बल्लेबाजों को आउट किया। उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम अगले सीजन के पहले उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।

3. हर्षल पटेल

पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को 11.75 करोड रुपए में खरीदा था। हर्षल पटेल ने टीम के इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने टीम के लिए 14 मैचों में 24 विकेट हासिल किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। उन्होंने शुरुआत में और अंतिम ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी की और टीम को कई महत्वपूर्ण मौकों पर सफलता दिलाई। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम अगले सीजन के पहले उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।

ALSO READ:रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी, विराट-रोहित नहीं इस खिलाड़ी को बताया सबसे अहम खिलाड़ी, TEAM INDIA के लिए साबित होगा X फैक्टर

हार्दिक पंड्या युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी बर्बाद हो रहा करियर

हार्दिक पंड्या युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी बर्बाद हो रहा करियर