Posted inक्रिकेट, न्यूज

पुजारा की वापसी, रहाणे को भी मौका, West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

पुजारा की वापसी, रहाणे को भी मौका, West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
पुजारा की वापसी, रहाणे को भी मौका, West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

West Indies Tour: मौजूदा समय में भारतीय टीम टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इसके बाद भी भारतीय टीम को अलग-अलग टीमों के खिलाफ अलग-अलग सीरीज में भाग लेना है। टेस्ट फॉर्मेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले लिया है और ऐसे में नए खिलाड़ी इंग्लैंड के मैदान पर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत को West Indies के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है  रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार विफल हो रही भारतीय टीम के हेड कोच West Indies के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में अनुभवी चेहरों की वापसी कर सकते हैं।

West Indies के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा की वापसी

दरअसल इंग्लैंड के मैदान पर शुभ्मन गिल की कप्तानी से सजी भारतीय टीम पूरी तरीके से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। टीम के हेड कोच और बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों की कमी दिखाई दे रही है। जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट क्रिकेट की मजबूत दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जा सकता है। पुजारा पिछले 2 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकार्ड काफी शानदार रहा है। हालांकि पुजारा अभी भी घरेलू और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में रन बना रहे हैं।

रहाणे पर होगी बीसीसीआई की मेहरबानी

West Indies के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक रहाणे का नाम भी निकलकर सामने आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट में 85 मुकाबला खेलने वाले रहाणे ने 12 शतक के दम पर 5077 रन बनाए हैं। युवा खिलाड़ियों के सफल और टीम के मिडिल ऑर्डर में लड़खड़ाने के बाद रहने का नाम सबसे आगे निकलकर सामने आ रहा है। दरअसल रहाणे एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है और घरेलू सीजन में भी रहने का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते वह एक बार फिर से भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में दिखाई दे सकते हैं।

करुण नायर को भी मिलेगा जीवनदान

8 साल के बाद भारतीय टीम में अपनी वापसी करने वाले करुण नायर तिहरा शतक लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में भी लगातार रनों की बरसात करने वाले इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था। लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ मौका बनाने में पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हुए नायर ने 6 पारियों में कुल 131 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई टीम के सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम में भी मौका देने के बारे में सोच रही है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक रहाणे, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल,वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव।

Read More : दूसरे टेस्ट से इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय, 36 शतक जड़ने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी वापसी को तैयार, पानी पिलाते नजर आएंगे ये 2 खिलाड़ी

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...