दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं। हाल ही में मंगलवार की रात को भी एक ऐसी ही पारी देखने को मिली। जहां 24 साल के सलामी बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेल करना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई बल्कि इस बल्लेबाज ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई की क्या है पूरी खबर आइयें जानते हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग में गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला
आईपीएल में श्रेयस की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य ने एक बार फिर दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से सनसनी मचा दी है। दिल्ली प्रीमियर लीग के 28 वें मुकाबले में उन्होंने जमकर तहलका मचाया प्रियांश ने ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे और उन्होंने अपने साथी के साथ गोल्डन डक पर आउट होने के बाद विपक्षी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधर दी। प्रियांशु ने 30 गेंद में 76 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 7 छक्के भी शामिल है हालांकि इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 253 .33 कह रहा है।
View this post on Instagram
दिल्ली प्रीमियर लीग में फ्लॉप हुए हर्षित राणा
एशिया कप में हर्षित राणा का चयन किया गया है। लेकिन हाल ही में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग में हर्षित पूरी तरीके से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। दरअसल इस मुकाबले में हर्षित राणा की कप्तानी वाली टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 193 रन बनाए। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर की ओर से सबसे ज्यादा रन वैभव ने बनाएं उनके अलावा अर्जुन ने 19 गेंद पर तेज कर रात 33 रनों की पारी खेली। लेकिन हर्षित राणा अपनी टीम के लिए पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई गेंदबाजी में जमकर पिटाई खाने के बाद वह अपने बल्ले से भी महज 9 रन ही बना पाए।
आउटर दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 28 वां मुकाबला आउट दिल्ली वॉरियर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर नॉर्थ दिल्ली में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। नॉर्थ की टीम से वैभव में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी आउटर दिल्ली ने 18 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और साथ में 7 विकेट से मुकाबला भी जीत लिया आउटर दिल्ली की शुरुआत में पहला विकेट सनत ने लिया जो गोल्डन डक पर ही आउट हो गया और फिर प्रियांशु ने मैच 30 गेंद में 76 रनों की पारी खेली इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 253.33 का रहा।