पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में भी कोई खरीददार नही मिला था. पृथ्वी शॉ आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा नही थे और अब इस साल वो अन्सोल्ड रहे हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जब भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी, तब उनमे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और ब्रायन लारा (Brain Lara) की छवि दिखती थी.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोचिंग में ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था और उन्ही की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. तब से वो टीम इंडिया में वापसी नही कर सके हैं, ऐसा होने के पीछे उनका खराब प्रदर्शन और फिटनेस जिम्मेदार है.
Prithvi Shaw ने खेली तूफानी पारी 140 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जहां वो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में मुंबई टीम का हिस्सा हैं और इसी दौरान उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जो टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 140 के स्ट्राइक रेट से नागालैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मुंबई का सामना नागालैंड की टीम से हुआ, इस दौरान नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए. इसके बाद मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं इससे पहले पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और वो महाराष्ट्र के खिलाफ खाता भी नही खोल सके थे.
Prithvi Shaw और अंगकृष रघुवंशी के बीच हुई 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी
नागालैंड के खिलाफ मुंबई ने घातक गेंदबाजी की और पूरी टीम को मात्र 107 रनों पर समेट दिया. इसके बाद पृथ्वी शॉ और अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने मुंबई के लिए पारी की शुरुआत किया. इन दोनों के बीच ओपनिंग के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और अंगकृष रघुवंशी के बीच हुई साझेदारी की बदौलत 12.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. पृथ्वी शॉ टेस्ट से पिछले 4 सालों से बाहर हैं, तो वहीं टी20 में वो 3 टीमों से बाहर हैं. पृथ्वी शॉ ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं, तो वहीं वनडे के 6 मैचों में इस खिलाड़ी ने 189 रन बनाए हैं.