Posted inक्रिकेट, न्यूज

लंबे इन्तजार के बाद आख़िरकार चमकी पृथ्वी शॉ की किस्मत, टूर्नामेंट के लिए टीम का हुआ ऐलान

लंबे इन्तजार के बाद आख़िरकार चमकी पृथ्वी शॉ की किस्मत, टूर्नामेंट के लिए टीम का हुआ ऐलान
लंबे इन्तजार के बाद आख़िरकार चमकी पृथ्वी शॉ की किस्मत, टूर्नामेंट के लिए टीम का हुआ ऐलान

लंबे समय से क्रिकेट के मैदान में अपनी वापसी की कोशिश कर रहे पृथ्वी शॉ की किस्मत की सितारे अब चमकने शुरू हो चुके हैं। पृथ्वी जल्द ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की जगह महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच शानदार डेब्यू दर्ज करने वाले पृथ्वी को खराब प्रदर्शन और खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन अब आगामी घरेलू सीरीज में पृथ्वी शॉ ने अपनी वापसी को दर्ज कर लिया है। पृथ्वी को महाराष्ट्र की तरफ से ऐलान की गई टीम में शामिल किया गया है।

महाराष्ट्र की टीम का हिस्सा बने पृथ्वी शॉ

दरअसल तमिलनाडु में ऑल इंडिया बुची बाबू ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस बीच महाराष्ट्र की टीम ने अपनी 17 सदस्य टीम का ऐलान किया है । 25 साल की पृथ्वी ने बीते साल मुंबई की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इस खिलाड़ी की वापसी नहीं हो पाई। 2021 के बाद पृथ्वी को कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन भारत के लिए पृथ्वी ने अब तक पांच टेस्ट छह वनडे और मैच एक T20 मुकाबला खेला है। खराब फिटनेस की वजह से उन्हें घरेलू टीम से भी बाहर होना पड़ा है।

महाराष्ट्र की टीम में सीएसके के खिलाड़ी को मौका

महाराष्ट्र की टीम में पृथ्वी शॉ के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड को भी मौका मिला है। इसके साथ ही विकेटकीपर सौरव को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी एक-एक मुकाबले खेलने के बाद टीम से अलग हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम के साथ जोड़ना है। वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है।हालांकि बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में 16 टीम में हिस्सा ले रही है जबकि पिछले दो सीजन में 12 टीम में मौजूद थे। इन 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।

महाराष्ट्र की टीम

अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले, मंदार भंडारी, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हांगरगेकर।

Read More :पृथ्वी शॉ ने करियर बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, बोर्ड से मिली NOC, अब इस टीम की जर्सी में आएंगे नजर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...