tejashwi yadav 1604975591

कोरोना के कहर के बीच बिहार में सियासी घमासान तेज़ हो गया है। बिहार में बहुत ही जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बिहार की राजनीतिक समीकरणों पर सब की नजर टिकी हुई है। आजकल बिहार में आई राजनीतिक भू’चा’ल की वजह से लालू यादव परिवार काफी सुर्खियों में है। आपको बता दें कि भले ही लालू यादव इस वक्त जेल में है लेकिन उनको लेकर तरह तरह की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं।

कहां है लालू का तीसरा बेटा तरुण यादव?

Tejaswi Yadav PTI

ताज़ा मामला 11 जून को लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का है, जिसमें जनता दल यूनाइटेड ने लालू यादव के तीसरे बेटे के नाम को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं। जेडीयू ने लालू यादव के तीसरे बेटे का नाम तरुण यादव बताया है। जेडीयू ने लालू के जन्मदिन के विशेष अवसर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने तीसरे बेटे के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करवाई है, उसके बारे में वे जनता को जवाब दें।

तरूण यादव के नाम पर लालू ने खरीदी है संपति

LALU THIRD SON 1.jpg000

जदयू के मुताबिक जनता केवल तेज़ प्रताप और तेजस्वी को ही जानती थी लेकिन अब ये तरूण यादव कौन हैं? लालू परिवार उसके बारे में बताएं। पिछले दिनों जदयू के नेता नीरज कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू से पूछा था कि बेनामी संपत्ति के दस्तावेज पर एक नाम तरूण यादव का है, ऐसे में बताएं कि तरूण यादव कौन है?

तरूण यादव के नाम से लालू यादव ने जमीन खरीदी है और तरूण यादव के पिता का नाम लालू यादव है। इन सभी को देखते हुए जायज सवाल है कि तरूण यादव कौन हैं?

तेजस्वी और उनकी बहन निशा ने दिया जवाब

08tej pratap tejashwi

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के इस आरोप पर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बेटी निशा भारती ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी का ही निक नेम तरुण यादव है और तेजस्वी के निकनेम के बारे में जेडीयू के अलावा बाकी सभी को पता है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं क्रिकेट की दुनिया में एक्टिव था, तो वहां मेरे सभी दोस्त मुझे तरूण के नाम से ही जानते हैं। मेरे बड़े भैय्या तेजप्रताप का निक नेम तेजू और मेरा निकनेम तरूण है। तेजस्वी ने साफ कहा कि तरूण यादव मेरा कोई तीसरा भाई नहीं, बल्कि मैं ही तरूण यादव हूँ और ये बात मेरे परिवार समेत दोस्तों और बाहर के लोगों को भी पता है।

Published on July 24, 2021 3:33 pm