Points Table: आईसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) का सामना कल श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) से हुआ और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने एशिया कप (Asia Cup) की हार का अपना बदला ले लिया. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका की टीम को 82 रनों से शिकस्त दी, इसके साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप 2024 के पॉइंट टेबल (ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
अब भारतीय टीम इस पॉइंट्स टेबल (ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table) में नंबर 2 पर है और टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है, अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाना है, तो अपने बाकी के बचे मैच को हर हाल में जीतना होगा.
ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table में भारत ने नंबर 2 पर किया कब्जा
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम का नेट रनरेट निगेटिव था, लेकिन श्रीलंका को 82 रनों के विशाल अंतर से मात देने के बाद अब भारतीय टीम का नेट रनरेट पॉजिटिव हो गया है, इसके साथ ही अब भारतीय टीम का नेट रनरेट +0.576 हो गया है.
अब अगर ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर 1 पर मौजूद है, वहीं भारतीय टीम नंबर 2 पर है. भारत और श्रीलंका ने इस ग्रुप में 3-3 मैच खेले हैं, जबकि बाकी टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में जीत के बाद 4 पॉइंट्स और +2.524 के नेट रनरेट के साथ नंबर 1 पर है.
वहीं भारतीय टीम 3 मैचों में 2 में जीत के बाद 4 पॉइंट्स और +0.576 के नेट रनरेट के साथ नंबर 2 पर है, वहीं पाकिस्तान की टीम नंबर 3 और न्यूजीलैंड की टीम नंबर 4 पर है, जबकि श्रीलंका की टीम अब अधिकारिक तौर पर आईसीसी टी0 विश्व कप 2024 की रेस (ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table) से बाहर हो गई है.
What India’s emphatic win against Sri Lanka does to their NRR in Women’s #T20WorldCup Group A 👀
Check the standings here ➡: https://t.co/2JtqWin6Wo#INDvSL #WhateverItTakes pic.twitter.com/oywpk0cOtH
— ICC (@ICC) October 9, 2024
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें टॉप पर हैं
ग्रुप बी की बात करें तो इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों में 2 में जीत और +1.527 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर है, वहीं इंग्लैंड की टीम नंबर 2 पर मौजूद इंग्लैंड की टीम 2 मैचों में दोनों जीत के साथ 4 पॉइंट और +0.653 नेट रनरेट के साथ नंबर 2 पर मौजूद है.
इस ग्रुप में वेस्टइंडीज की टीम नंबर 3 और बांग्लादेश की टीम नंबर 4 पर है, जबकि स्कॉटलैंड की टीम इस टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है.