भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट को एक से एक दिग्गज खिलाड़ी दिया है. इसी बीच भारत के दिग्गज लेग स्पिनर गेंदबाज पियूष चावला ने भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ ODI की ऑल टाइम प्लेइंग XI का चुनाव किया है. पीयूष चावला आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी मुंबई इंडियंस में खेलते है. भारत के कई महान खिलाड़ियों के साथ खेल चुके है. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए टीम इंडिया के ऑल टाइम ODI इलेवन का चुनाव किया है. जिसमे मौजूदा दौर और संन्यास ले चुके महान खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन तौयार किया है.
पीयूष चावला ने रोहित शर्मा और सचिन को बनाया ओपनर
पीयूष चावला ने बात करते हुए सबसे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग के लिए चुना. उन्होंने उनको रोहित शर्मा के साथ ओपन के लिए उतारा. ODI में तीसरे नंबर पर अपने इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को चुना. उन्होंने सहवाग के लिए कहा कि वह जैसे तेज गेंदबाज कको मारते है वैसे ही स्पिनर को भी मारते है.
इसके बाद लेग स्पिनर ने चौथे नंबर पर विराट कोहली को चुना. वही पांचवें नंबर के लिए युवराज सिंह को चुना. छठवें नंबर पर बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए महेंद्र सिंह धोनी को चुना. चावला ने अपने इलेवन में सौरव गांगुली के भी जगह नहीं दिया है. वह भारतीय टीम में वनडे के महान खिलाड़ी रहे है.
गेंदबाजी बुमराह और जहीर खान के एक साथ चुना
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपने प्लेइंग XI में ऑलराउंडर के लिए कपिल देव को जगह दिया है. वही गेंदबाजी में भी एक से एक दिग्गज को मौका दिया है. जिसमे स्पिनर के लिए अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को चुना है. भारत की ODI में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और ज़हीर खान को चुना है.
पीयूष चावला की ODI की ऑलटाइम प्लेइंग XI
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान