इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। जहां टीम को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा तो वहीँ मुंबई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लें रही हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक से बड़ी कार्यवाही करते हुए खिलाड़ी को 1 साल के लिए बैन कर दिया है। जिसके बाद खिलाड़ी ने अपनी तरफ से भी बातचीत का एक बयान जारी किया हैं। क्या है खिलाड़ी पर लगे इस बैन की पूरी वजह लिए जानते हैं।
पीसीएल ने इस वजह से लगाया मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर बैन
पाकिस्तान सुपर लीग से नाम वापस लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पर सख्त कार्यवाही की है। पीसीबी ने उन्हें 1 साल के लिए बैन कर दिया है। पीसीबी के मुताबिक इस तरह के फैसले टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। टीम की योजना पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। बॉश को 8 मार्च में मुंबई इंडियंस की टीम में चोटिल खिलाड़ी लिजर्ड विलियम्स की जगह शामिल किया गया। जिसके बाद ही उन्होंने पीसीएल 2025 से नाम वापस ले लिया। पीसीएल और आईपीएल का शेड्यूल लगभग एक जैसा ही है। ऐसे में खिलाड़ियों को किसी एक टूर्नामेंट का हिस्सा बना होता है।
कॉर्बिन बॉश ने जारी किया बयान
पीसीबी द्वारा जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा है कि, “मुझे पाकिस्तान सुपर लीग पीसीएल से हटाने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है। मैं पाकिस्तान के लोगों पेशावर जाल्मी के फैंस से अपनी ईमानदारी के साथ माफी मांगता हूं। मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और दंड जुर्माना पीसीएल से 1 साल के प्रबंध सहित परिणाम को स्वीकार करता हूं। यह मेरे लिए एक बहुत ही कठिन सबक है लेकिन मैं ऐसा अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं। भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ बल पीसीएल में लौटने की उम्मीद करता हूं।”
पेशावर जाल्मी के लिए चुने गए थे कॉर्बिन बॉश
साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग प्लेयर्स ड्राफ्ट के दसवें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में चुना गया था। मार्च की शुरुआत में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने घोषणा की और दक्षिण अफ्रीका के चोटिल विलियम्स की जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया।बॉश ने भी आईपीएल खेलने का फैसला लिया और पीसीएल से अपना नाम वापस ले लिया। पीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को कानून नोटिस जारी किया था।बाद में उन्हें आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने लिजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर 75 लाख रुपए में स्क्वाड शामिल किया था.
ALSO READ:धोनी नहीं ये है आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज 10 खिलाड़ी, दो खिलाड़ी अब भी मैदान पर मचा रहे है कोहराम