बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित, इन 3 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता, टीम को मिला नया कप्तान और उपकप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित, इन 3 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता, टीम को मिला नया कप्तान और उपकप्तान

PCB : Pakistan national cricket  को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर PCB ने 16 सदसीय टीम का ऐलान कर दिया है। PCB  ने बड़ा फैसला लेते हुए कई सारे टीम के अनुभव भी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। PCB ने एक बार फिर T20 के पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह टीम में सलमान आगा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं।

PCB का बड़ा फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए PCB ने बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी बाहर कर दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई T20 सीरीज में भी इन तीनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तानी टीम से बाहर रखा गया था। बता दे की पीएसएल 2025 में इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं हुई है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जा रहा है।

क्रिकेट प्रेमियों को है नए शेड्यूल का इंतज़ार

भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले ही शेड्यूल को तय कर दिया गया था। लेकिन उसे हिसाब से यह सीरीज 25 में से शुरू होनी थी। जिसके बाद इसको स्थगित किया गया। बता दें कि 25 में को अब पीसीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद यह T20 सीरीज होगी। हालांकि T20 सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान हो सकता है रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज को 27 में से शुरू की जाने की संभावना दिखाई दे रही है।

T20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।

ALSO READ:MS Dhoni की मृतक गर्लफ्रेंड Priyanka Jha की तस्वीर आई सामने, बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी रह जाती हैं खूबसूरती में पीछे