इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पांचवा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. पिछली बार के चैंपियंन कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब के कप्तान है. इस मैच में गुजरात के कपान शुभमन गिल ने तस जीता पहले गेंदबाजी की. इसके बाद गुजरात ने इस फैसले पर पछताने को पंजाब के बल्लेबाज ने मजबूर कर दिया.
जो भी बल्लेबाज आया जबरदस्त बल्ला ही घुमाया. गुजरात के गेंदबाज के सामत आ गयी. पंजाब के तरफ से श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं शशांक ने भी 16 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली. ओपनिंग के लिए प्रियांश आर्य अपने डेब्यू मैच मे ही 23 गेंद में 47 रन मारे.
श्रेयस अय्यर ने क्यों दी अपनी शतक की कुर्बानी, शशांक का खुलासा
पंजाब किंग्स के तरफ से श्रेयस के पास शतक पूरा करने के भरपूर अवसर थे लेकिन उन्होंने पूरा ओवर शशांक सिंह को खेलने दिया. और श्रेयस 97 रन पर नाबाद रहे. शशांक ने बात करते हुए कहा कि,
” यह एक अच्छा कैमियो था. श्रेयस जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, डगआउट से देखना शानदार था. मैं अंदर गया और श्रेयस ने मुझे पहली गेंद से ही आगे बढ़ने के लिए कहा।. उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर शुरू होने से पहले आगे बढ़ो. बस गेंद को देखो और उसे मारो. मैं बाउंड्री लगाने की कोशिश करता हूं. जिस नंबर पर मैं जाता हूं, वहां टीम और प्रबंधन का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है. मैं अपने शॉट्स को स्वतंत्रता के साथ खेलने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि मुझे पता है कि मुझे किन शॉट्स का समर्थन करना है। कुछ शॉट ऐसे हैं जिनका मैं समर्थन नहीं करता. मैं अपनी ताकत का समर्थन करता हूं.
बता दें, श्रेयस ने शशांक से यह साफ़ कर दिया था वह केवल बाउंड्री मारने पर ध्यान दे.