इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पांचवा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने जमकर पिटाई की पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के कप्तान ने जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने टीम का स्कोर बनाने के लिए खुस का शतक भी ध्यान नहीं दिया.
पंजाब ने 20 ओवर में 243 रन का स्कोर खडा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतारी गुजरात की टीम ने भी जबरदस्त शुरुआत मिली और अंतिम गेंद तक लक्ष्य का पीछा किया. लेकिन पंजाब केगेंदबाज ने कासी हुई गेंदबाजी की. और यह मैच 35 रन से जीत लिया.
श्रेयस अय्यर का कोहराम, पंजाब ने जबरदस्त की धुनाई
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांस आर्य ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी. प्रियांश आर्या ने 23 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. तो वही अपने आप को प्रमोट करके पहुंचे कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. श्रेयस अय्यर 97 रन की पारी खेली उनके पास अंतिम का ओवर भी बचा था लेकिन श्रेयस ने शशांक को पहले ही कह दिया था तुम बाउंड्री पर ही ध्यान दो.
जिसकी वजह से से शशांक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. श्रेयस 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं शशांक ने भी 16 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। गुजरात के सभी गेंदबाज इस मैच में महंगे साबित हुए 275 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इस तरह श्रेयस की टीम ने 243 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना सकी.
गुजरात ने अंतिम गेंद तक जारी रखी लड़ाई, फिर भी मिली हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत की हालाँकि वह अपने पारी की लम्बी नहीं खीच सके और 14 गेंद में ३३ रन जिसमे 3 छक्का 2 चौका जड़ा. दूसरी तरफ साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की 41 गेंद 74 रन बनाकर out हुए. बटलर ने भी 33 गेंद में 54 रन बनाकर out हुए. वही शेफर्ड रदरफोर्ड
गुजरात टाइटंस का स्कोर 19 ओवर में 3 विकेट पर 217 रन है. अब 6 गेंद में 27 रन चाहिए. लेकिन गुजरात ज्यादा कुछ नहीं कर स्की और 11 रन से हार गयी.