IPL 2025 SUNRISERS HYDERABAD KAVYA MARAN
पैट कमिंस चोटिल होकर बाहर, काव्या मारन ने रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने मोटी रकम खर्च करके पैट कमिंस (Pat Cummins) और ट्रेविस हेड (Travis Head) के अलावा हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को खरीदा था, जो कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि वो इतनी ज्यादा रकम खर्च करके गलती कर रही हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काव्या मारन के इस फैसले को सही साबित किया.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में टीम को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर (KKR) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस ने की थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि वो चोटिल हैं.

पैट कमिंस हुए बाहर तो कौन होगा Sunrisers Hyderabad का कप्तान?

ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब जीताने वाले कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गये हैं. पैट कमिंस भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पैट कमिंस के पैर में चोट लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद वो खेलते रहे थे.

अब पैट कमिंस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं. पैट कमिंस की चोट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का कप्तान कौन होगा.

पैट कमिंस की जगह ट्रेविस हेड हो सकते हैं नये कप्तान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पैट कमिंस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने सबसे धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है. अब बात करें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तो ट्रेविस हेड को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास उन्हें कप्तान बनाने का ऑप्शन है.

ट्रेविस हेड हमेशा ही भारत के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं. भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी हराने में उन्होंने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है और इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) की रेस से बाहर करने में भी ट्रेविस हेड (Travis Head) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत को हराने में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे.

काव्या मारन ने इस बार भी काफी मजबूत टीम का चयन किया है, लेकिन फ्रेंचाइजी के पास कप्तानी का ज्यादा विकल्प नही है, अधिकतर खिलाड़ियों के पास कप्तानी का ख़ासा अनुभव नही है, ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड को अपना कप्तान बना सकती है.

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदली टीम इंडिया, टी20 सीरीज जीताने वाले 5 खिलाड़ियों की एंट्री