DPL दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच चरम पर आ चुका है। हर मैच में कोई ना कोई खिलाड़ी अपने विस्फोटक खेल से जहां चारों तरफ चर्चा बटोर रहा है तो वही एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसके पिता सांसद है लेकिन उनका बेटा क्रिकेट के मैदान पर अपने तूफानी प्रदर्शन के कारण लगातार सुर्खियों में है। दरअसल बिहार राज्य के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन इस समय DPL में जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं। सार्थक को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने 12. 5 लाख रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था तो वही यह खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में लगातार रनों की बरसात कर रहा है।
DPL अपनी टीम के लिए संकटमोचक बने सार्थक रंजन
लीग के 19 वेमैच में वेस्ट दिल्ली लारेंस के खिलाफ सार्थक अपनी टीम के लिए संकट मोचक बनते हुए दिखाई दिए। सार्थक ने वेस्ट दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 33 गेंद में 42 रनों की शानदार पारी की। अपनी इस पारी में वह एक भी छक्का तो नहीं लगा पाए। लेकिन उन्होंने बैक टू बैक साथ चोक्के जरूर लगाए। इतना ही नहीं सार्थक वेस्ट दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोर भी रहे। एक तरफ जहां वेस्ट दिल्ली के गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे थे। सार्थक ने अकेले ही मोर्चा संभाला और अपनी इस पारी में पहले सार्थक ने नॉर्थ दिल्ली के लिए लगातार तीन अर्धशतक भी लगाएं।
DPL में सार्थक रंजन का तूफान
पिता सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग में तीन मैच में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसी के साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर भी आ गए हैं। बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग में अब तक तीन मैचों में सार्थक में 70 की औसत के साथ 210 रन बना दिए हैं। जिसमें इन्होंने 22 चोक्के और 9 छक्के लगाए हैं। पहला मुकाबला खेलते हुए खिलाड़ी ने 60 गेंद में 82 रनों की बड़ी खेली। जबकि दूसरे मुकाबले में 50 गेंद में 77 रन बनाए तीसरी पारी की अगर बात करें तो 33 गेंद में 51 दिनों की शानदार पारी खेली।
राजनीति के घर से क्रिकेट का सफर
सार्थक रंजन के पिता जहां राजनीतिक दुनिया से है तो वही सार्थक के बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे हैं। सार्थक की पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है। पिता से अलग सार्थक क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। नॉर्थ दिल्ली के लिए जहां सार्थक का बल्ला जमकर गरज रहा है तो वही वह इस लीग में लगातार एक के बाद एक सेंचुरी भी लगा रहे हैं।