PAN card

यदि आप भी पैन कार्ड (PAN Card) धारक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो इसे जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करें. भारत सरकार ने नया नियम लागू किया है, जिसके तहत पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है. अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है और आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

PAN Card से Aadhar Card लिंक करना बेहद जरूरी

भारत सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड (PAN Card) लिंक करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की है. अगर इस डेट तक आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा और ये किसी काम का नही रह जाएगा. इसके अलावा आपको पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए 1000 रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

इसके साथ ही अगर आपने पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक नही किया है और इसके बाद भी इसका उपयोग किसी वित्तीय लेनदेन के लिए करते हैं, तो आपके ऊपर ₹10,000 तक का जुर्माना लग सकता है. ये जुर्माना आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत लगाया जा सकता है.

अगर आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड से नहीं है लिंक तो नही मिलेंगी ये सुविधाएं

अगर आपका आधार कार्ड और आपका पैन कार्ड (PAN Card) एक दूसरे से लिंक नही हैं, तो आप इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं, इन सुविधाओं पर जिनसे आप वंचित रह सकते हैं.

  • ITR फाइलिंग: अगर आपका पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नही कर सकते हैं.
  • बैंकिंग कार्य: अगर आपका पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो आप किसी बैंक में खाता नहीं खोल सकते हैं, इसके अलावा अगर पहले से आपका अकाउंट है, तो आप बैंक से संबंधित लेन-देन कोई कार्य नही कर सकते हैं.
  • आयकर से जुड़े काम: इसके साथ ही आप आयकर से जुड़े किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर सकेंगे.

घर बैठे ऐसे लिंक कर सकते हैं अपना पैन और आधार कार्ड

अगर आप अपना पैन कार्ड अभी अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन चरणों को फॉलो करना होगा, जिससे आप इसे घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.

  1. इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं.
  2. ‘Quick Links’ सेक्शन में ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें.
  3. नई विंडो में अपना PAN नंबर, आधार नंबर, दर्ज करें.
  4. अब ‘Validate’ विकल्प पर क्लिक करें.
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और ‘I validate my Aadhaar details’पर क्लिक करें.
  6. जुर्माना भरने के बाद आपका PAN आधार से लिंक हो जाएगा.

ALSO READ: Today Gold Price: गणेश चतुर्थी से पहले औंधे मुंह गिरे सोने और चांदी के दाम, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला सोना