पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की हालत भले ही खराब हो, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भारतीय मूल की लड़कियों से शादी की है. इन क्रिकेटरों में जहीर अब्बास, मोहसिन खान (Mohsin Khan), शोएब मलिक (Shoaib Malik) और हसन अली (Hasan Ali) का नाम शामिल है. इन क्रिकेटरों में सिर्फ जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ही ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिसकी शादी लंबी चली है.
जहीर अब्बास ने भारत की रीता लुथरा (Rita Luthara) (अब समीना अब्बास) से शादी की थी, सिर्फ इनका छोड़ दें तो बाकी 2 क्रिकेटरों की शादी लंबी नही चल सकी. भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) ने मोहसिन खान से शादी की थी, जो ज्यादा लंबा नही चली, वहीं शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की थी, जो ज्यादा लंबा नही चल सकी थी.
Pakistani क्रिकेटर Raza Hasan ने थामा भारतीय लड़की का हाथ
इनके अलावा पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हसन अली ने शामिया आरजू से शादी की है, जो अब तक सही चल रही है और अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर रजा हसन की. रजा हसन ने भारतीय मूल की लड़की के साथ अपने सगाई की तस्वीर शेयर की है, जिसमे वो अपनी मंगेतर पूजा का हाथ काफी रोमांटिक अंदाज में पकड़े नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर में रजा हसन लाल रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं, तो उनकी मंगेतर पूजा बोमन मैरून कलर के सूट में नजर आ रही हैं. तस्वीर में जो लोकेशन दिख रहा है वो न्यूयॉर्क का है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रजा हसन ने लिखा कि
“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सगाई हो गई है. मैंने अपने प्यार से पूरे जिंदगी साथ बिताने का सवाल पूछा और वह तैयार हो गई, हम अपने नए सफर के लिए उत्साहित हैं.”
हिन्दू से मुस्लिम बनने को तैयार हैं पूजा बोमन
पाकिस्तान (Pakistan) में जैसे ही ये खबर वायरल हुई, तो पाकिस्तान की वेबसाइट ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ ने दावा किया कि 42 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर की होने वाली पत्नी का नाम पूजा बोमन है और वो भारत की रहने वाली हैं. इसके साथ ही इस वेबसाइट ने दावा किया कि पूजा हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम बनने को तैयार हैं.
इसके साथ ही इस पाकिस्तानी वेबसाइट ने दावा किया है कि पूजा को हिन्दू धर्म से ज्यादा इस्लाम धर्म में दिलचस्पी है और यही वजह है कि वो रजा हसन के लिए अपना धर्म छोड़कर मुस्लिम बनने को राजी हैं.
कैसा रहा है रजा हसन का करियर
रजा हसन के करियर की बात करें तो 42 साल के इस खिलाड़ी ने अपने मुल्क के लिए ज्यादा क्रिकेट नही खेला है. रजा हसन ने 1996 में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट मैचों में 26.11 के औसत से 235 रन बनाए हैं.
वहीं उन्होंने पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में भी प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए कुल 16 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ 242 रन बनाए हैं. रजा हसन के अंतिम मैच की बात करें तो उन्होंने अंतिम बार 2005 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नही मिला.