आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पहले यूएसए (USA) के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, टीम यूएसए के खिलाफ मैच को बराबरी पर खत्म की. इसके बाद सुपर ओवर हुआ और यूएसए ने पाकिस्तान को अपनी सरजमी पर धुल चटा दी.
इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से पाकिस्तान टीम का सामना हुआ. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दिग्गजों से सजी भारतीय टीम (Team India) को 19 ओवर में ही आलआउट कर दिया. भारतीय टीम इस दौरान सिर्फ 119 रन ही बना सकी. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 रन से हरा दिया.
Pakistan के कप्तान ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान सलीम मलिक (Salim Malik) ने कहा कि
“आप इमाद वसीम की पारी पर नजर डालो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है.”
वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी लगातार 2 हार के बाद अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है और उन्हें जमकर फटकार लगाई है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि
“पाकिस्तान की टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कुछ खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम से शिकायत है. एक कप्तान सभी को साथ लेकर चलता है, वह या तो टीम को बर्बाद करता है या उसको अच्छा बना देता है.”
शोएब अख्तर भी पाकिस्तान टीम पर भड़के
यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हुई, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम के सामने शर्मनाक हार मिली पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपनी ही टीम पर कूद पड़े.
इसी कड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अपनी टीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमे शोएब अख्तर ने लिखा कि
“निराश और आहत होने पर पोस्ट करना स्वाभाविक है, पूरा देश निराश और हताश है, मनोबल गिरा हुआ है, किसी तरह आपको जीतने का इरादा दिखाना होगा. वह आगे कहते हैं कि क्या पाकिस्तान सुपर आठ में जगह नहीं बन पाने का हकदार है? खुदा जाने…”