Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले मिला नया कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले मिला नया कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan Cricket Team को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस दौर से पहले Pakistan Cricket Team के खेमे से बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। Pakistan Cricket Teamने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज से पहले प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग विशेषज्ञ शेन मैकडरमॉट को सभी प्रारूप के लिए फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त कर लिया है।

बता दे कि नई कोच की यह नियुक्ति नए व्हाइट बॉल हेड कोच माइक हेसन की अनुशंसा पर की गई है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हफ्ते के आखिरी तक इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

Pakistan Cricket Team से पहले कई सारे देशों के लिए काम

44 साल के खिलाड़ी के पास बहुत सारा अनुभव मौजूद है। उनके पास हाई परफार्मेंस लेवल 3 कोचिंग सर्टिफिकेट भी मौजूद है। उन्होंने बांग्लादेश श्रीलंका क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया वेस्टर्न, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट तस्मानिया सहित कई सारी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टीमों के साथ भी काम किया है। साल 2022 से 2023 तक उन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के सहायक फील्डिंग कोच के रूप में काम किया है। लेकिन मौजूदा कोच चंद्रिका के साथ मतभेदों के चक्कर में वह टीम से अलग हो गए थे।

अफगानिस्तान टीम में भी निभाई मुख्य भूमिका

दरअसल बांग्लादेश में अपने कार्यकाल को समाप्त करने के बाद क्षण अफगानिस्तान की कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए थे। जहां उन्होंने साल 2024 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को पहुंचने में मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उनका खूब प्रशंसा भी मिली थी अपने करियर की शुरुआती दिनों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट सेंटर में भी कई बड़ी भूमिका निभाई है। जिसमें अंतरिम सहायक क्षेत्र संरक्षण कोच ऑस्ट्रेलिया ए टीम के लिए अंतिम विश्लेषज्ञ और क्षेत्र आरक्षण खोज भी शामिल था।

बांग्लादेश सीरीज से पहले इस साल पूरी तरह से पैक है पाकिस्तान का शेड्यूल

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आगामी दौरा पूरी तरीके से व्यस्त होने वाला है। तीन मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जहां पर वेस्टइंडीज के साथ पाकिस्तान को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही शान मसूद को टेस्ट मोहम्मद रिजवान वनडे की जगह सलमान आग को टीम की बागडोर सौंप सकते हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...