shan masood and shaheen shah afridi dressing room fight

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team)s और पाकिस्तान के बीच इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को दूसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके पीछे की वजह शाहीन शाह अफरीदी और कप्तान शान मसूद (Shan Masood) के बीच हुई हाथापाई को माना जा रहा है.

PAK vs BAN: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में आपस में भिड़े अफरीदी और मसूद

पाकिस्तान टीम को जब बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद से ही पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में कुछ भी सही नही चल रहा है, हालांकि टीम के खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेद की खबर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद ही आई थी और कोच गैरी क्रिस्टन ने इस बात की पुष्टि की थी.

हालांकि बांग्लादेश (PAK vs BAN) से मिली हार के बाद खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में हाथापाई देखने को मिली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में फूट पड़ गई है. ये भी सामने आया कि शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद के बीच ड्रेसिंग रूम में मारपीट हो गई. मोहम्मद रिजवान ने इसे सुलझाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया.

वहीं पहले टेस्ट के दौरान भी शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद के बीच नोकझोक देखने को मिली थी. शान मसूद ने टीम हडल के दौरान शाहीन अफरीदी के कंधे पर हाथ रखा था, लेकिन उन्होंने उनका हाथ हटा दिया था. इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

PAK vs BAN: कोच जेसन गिलेस्पी ने दी सफाई

पाकिस्तान के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने इस विवाद पर कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है. उन्होंने कहा है कि टीम में सब कुछ सही करने की कोशिस की जा रही है, इसीलिए टीम में कुछ बदलाव किए गये हैं. उन्होंने कहा- “हम सुधार के लिए कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं.” 

बात अगर शाहीन शाह अफरीदी के प्रदर्शन की करें तो इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 88 रन देकर 2 विकेट झटके थे, वहीं बल्लेबाजी में भी 29 रन बनाए थे.

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, नसीम शाह और खुर्रम शहजाद.

ALSO READ: केएल राहुल नहीं रहेंगे आईपीएल 2025 में LSG का हिस्सा? टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मयंक यादव पर दिया ये अपडेट