PAK vs BAN: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. पाक की धरती पर रावलपिंडी शहर में पहला टेस्ट मैच खेला गया. पाकिस्तान के लिए घरेलु मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने का बड़ा मौक़ा था. पाकिस्तान की टीम टॉस हारी. और बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसमे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन का स्कोर खड़ा किया.
PAK vs BAN टेस्ट के पांचवे दिन बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया और पाकिस्तान की टीम को उन्ही की धरती पर बुरी तरह से हरा दिया. बता दें, पाक की टेस्ट टीम के कप्तान बाबर आजम नहीं बल्कि शान मसूद है.
PAK vs BAN बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जमकर पिटा
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त झटका दिया लेकिन मोहम्मद रिजवान और शाऊद शकील की दमदार शतकीय पारी की वजह से पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुँचाया. पाकिस्तान ने 448 रन 6 विकेट के नुकसान और बनाये . और पारी घोषित कर दी यही से पाकिस्तान के सबसे गलत फैसला साबित हुआ. रिजवान ने 171 रन और शकील ने 141 रन की पारी खेली.
PAK vs BAN के पहले पारी के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी दिखायी. और पाकिस्तान के गेंदबाजो को पिटते हुए 565 रन पर ऑलआउट हुई . बांग्लादेश को पहले पारी में 117 रन की बढ़त ले ली. इस पारी में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी मुश्तिफिकुर रहीम ने की उन्होंने 191 रन की जबरदस्त पारी खेली. और बांग्लादेश को मुसीबत से बाहर निकाला. इसके अलावा शैदमन इस्लाम(93), लिटन दास (56), मेंहदी हसन मिराज (77) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की.
बांग्लादेश के स्पिनर के आगे नहीं चला पाक का बल्ला
बांग्लादेश की जबरदस्त बल्लेबाजी से पाक के सामने 117 रन की लीड हासिल की. जवाब में जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी तो एक बार फिर बांग्लादेश के स्पिनर के आगे टिक नहीं सके. जिसके बाद पाक बल्लेबाज के तरफ से दूसरे पारी में महज 117 लीड पूरा करके केवल 29 रन बना सकी. पांचवे दिन बल्लेबाजी को उतरी पाक बल्लेबाज 1 दिन भी नहीं खेल सके और आधे दिन में ही पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो चुकी.
जिसमे बांग्लादेश (PAK vs BAN) के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 3 विकेट तो मेंहदी हसन मिराज ने 4 विकेट लिए. महज 30 रन का लक्ष्य मिल्न एके बाद बांग्लादेश की टीम ने उतरते ही जल्द ही बिना विकेट के नुकसान पर या लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल की.