ODI WORLD CUP 2027 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका जिंबॉब्वे और नामीबिया मिलकर करने वाले हैं। 2 साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर के भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 54 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें से 44 मैचों की मेजबानी साउथ अफ्रीका के पास होगी तो वही बाकी 10 मुकाबले की मेजबानी जिंबॉब्वे और नमीबिया को सौंपी गई है। ODI WORLD CUP 2027 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा।
इन मैदाने पर खेले जाएंगे ODI WORLD CUP 2027 के मुकाबले
ODI WORLD CUP 2027 की मेजबानी के लिए जोहानिसबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गकेबरा, ब्लूमफोनटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल का चयन किया गया है वेन्यू की घोषणा के साथ-साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड भी बनाया जा चुका है। हालांकि समिति का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुएल करने वाले हैं यह 2003 के बाद दूसरी बार होगा। जब दक्षिण अफ्रीका और जिंबॉब्वे ODI WORLD CUP की से मेजबानी करेंगे। वही नामीबिया पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को होस्ट करने वाला है।
कुछ इस प्रकार होगा 2027ODI WORLD CUP का पूरा फॉर्मेट
2027 वर्ल्ड कप के लिए कुल 14 टीम में भाग ले रही है। इसके साथ-साथ टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। दोनों ही ग्रुप में टॉप 3 में रहने वाले देश सुपर सिक्स स्टेज तक पहुंचेंगे। साल 2003 में कुछ इसी तरीके का फॉर्मेट अपनाया गया था। मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिंबॉब्वे को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिल सकती है।
लेकिन तीसरी मेजबान नाम इंडिया के पास आईसीसी के सदस्यता नहीं है। इसलिए उसे क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप में अपनी जगह को पक्का करना होगा। हालांकि पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार मिली थी।