भारतीय टीम को अगले महीने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों ही टीमों का ऐलान कर दिया है। हैरी ब्रूक को हाल ही में इंग्लैंड को फुल टाइम व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था। फुल टाइम कैप्टन उनकी पहली सीरीज होने वाली है।
3 साल बाद इंग्लैंड टीम में हुई वापसी
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस बीच 29 में से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। वनडे के बाद दोनों ही टीमों को T20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को भी शामिल किया गया हैं। साल 2016 में लियाम ने इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया था। वही साल 2022 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 3 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद यह खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा था। जिसके चलते इसका सिलेक्शन हुआ है।
🏏 Who are you backing to have a BIG summer? 🤔#ENGvWI | #EnglandCricket pic.twitter.com/34NuA4adju
— England Cricket (@englandcricket) May 13, 2025
इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाजों को मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम को हाल ही में कप्तानी में भी बदलाव का सामना करना पड़ा। जोस बटलर ने अपनी जिम्मेदारियां से इस्तीफा दे दिया और अभी इंग्लैंड के वनडे टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसमें बटलर, बेन डकेट और जो रूट जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों का अनुभव टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
वनडे और T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वु ड।
ALSO READ:IPL 2025 में मिल गए भारत को 3 नए खूंखार ओपनर बल्लेबाज! रोहित-विराट भी इनके आगे भरते है पानी