Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए कप्तान का ऐलान करना होगा वैसे इस पद के लिए कई सारे दावेदार मौजूद है।
माना जा रहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान पद से संन्यास लेने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन बीसीसीआई इस बात को साफ कर चुकी है कि वह जसप्रीत बुमराह को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं सोपेंगे। आखिर अगर जसप्रीत बुमराह नहीं तो कौन सा खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी।
Jasprit Bumrah को कप्तानी देने के मूड में नहीं है बीसीसीआई
दरअसल बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि भारत के तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले और टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जून में खेली जाने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान की भूमिका नहीं दी जाएगी।
बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मैच एकमात्र मुकाबले में जीत मिली थी। इसके अलावा दो अन्य टेस्ट माचो में भी भारत ने जीत दर्ज की थी लेकिन बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई एक नए और युवा खिलाड़ी की तलाश कर रही है
Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे सभी पांच मैच
इतना ही नहीं बीसीसीआई के सूत्रों ने यह भी कहा है कि
“हमें कैसे खिलाड़ी का चयन करना चाहते हैं। जो सभी पांच टेस्ट माचो में टीम के लिए उपलब्ध रहे और उसे कप्तान की भूमिका भी दी जाए। बुमराह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इसलिए हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और कप्तान सुनिश्चित हो जाए और सभी पांच टेस्ट मैच खेले।”
दरअसल बुमराह की चोट के रिकॉर्ड को लेकर के बीसीसीआई चिंतित है। जिसके चलते खिलाड़ी के वर्कलोड को कम करने के कारण बीसीसीआई ने बड़ा डिसीजन लिया है।
इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तान की जिम्मेदारी
दरअसल सिलेक्टर्स ऐसे चेहरे की तलाश में है जो भविष्य के में टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में भी तैयार किया जा सके। मौजूदा समय में मुख्य खिलाड़ियों में केवल दो खिलाड़ी इसमें बैठते हैं शुभमन या फिर ऋषभ पंत हालांकि इसके अलावा यशस्वी जयसवाल भी लिस्ट में आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
गिल वनडे में टीम के वाइस कैप्टन की भूमिका भी निभा रहे हैं और आईपीएल में गुजरात की कप्तानी भी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। जिसको देख गिल कोई बीसीसीआई टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।