Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमें सज चुकी हैं. अगर आईपीएल 2025 की सबसे मजबूत टीम की बात करें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे मजबूत टीम नजर रही ही. मुम्बई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले 3 सीजन से बेहद खराब रहा है, ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी आईपीएल ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिस करेगी. टीम की कप्तानी इस बार फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथो में होगी.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पिछले सीजन हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से 15 करोड़ देकर खरीदा था, वहीं अब इस बार फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को 16.35 करोड़ देकर रिटेन किया है. वहीं अब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख में एक खिलाड़ी को खरीदकर उसे हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट बनाने की कोशिस कर रही है.
Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट तैयार कर रही है मुंबई इंडियंस
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो 19 वर्षीय युवा भारतीय खिलाड़ी है, जिसने भारत को अभी हाल में में अंडर-19 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, इस खिलाड़ी का नाम राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) है. अंगद बावा मीडियम पेसर और बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं.
भारतीय चयनकर्ता और बीसीसीआई भी अंगद बावा को बतौर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है, वहीं बीसीसीआई की मदद के लिए ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अंगद बावा को 30 लाख रूपये में खरीदा है.
मुंबई इंडियंस को हेमशा से ही भविष्य तैयार करने के बारे में जाना जाता है
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी आईपीएल की एकलौती ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसने भारत को सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं, जिसमे जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का नाम शामिल है. वहीं युजवेंद्र चहल भी मुंबई इंडियंस की ही खोज हैं.
अब मुंबई इंडियंस भारत को अंगद बावा के रूप में एक और आलराउंडर खिलाड़ी दे सकती है, जो जल्द ही भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकता है.