‘तुम्हारी लौकी का साइज भी तुम्हारे जितना है’ युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल पर किया भद्दा कमेंट, वायरल हुआ पोस्ट

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़(FORMER INDIAN BATSMAN) युवराज सिंह(YUVRAJ SINGH) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के(6 SIXES) लगाकर नो कारनामा कर दिखाया था, जिसे लोग सिर्फ ख्वाबों में ही सोचा करते थे. इन दिनों युवराज सिंह(YUVRAZ SINGH) सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) पर काफी एक्टिव पाये जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी की फोटो(PHOTO) या वीडियो(VIDEO) पर कुछ अनोखा कमेंट करते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. उन्होंने एक भारतीय स्पिनर(INDIAN SPINER) की फोटो पर ऐसा कमेंट कर दिया जिससे बवाल मच गया.

इस खिलाड़ी की फोटो पर किया अनोखा कमेंट

 

yuvraj singh comment
yuvraj singh comment

 

भारतीय फिरकीबाज़ युजवेंद्र चहल(YUZVEDNRA CAHAL) इंस्टाग्राम(INSTAGRAM) पर काफी सक्रिय दिखाई देते हैं. चहल अक्सर लोगों की फोटो पर कुछ न कुछ कमेंट करके उनका मज़ाक बनाया करते हैं. इस बार युवाराज सिंह चहल को निशाने पर ले लिया. युवराज सिंह(YUVRAJ SINGH) ने चहल की फोटो पर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसे देखकर सभी की हसी निकल जाए.

चहल ने अपने इंस्टाग्राम(INSTAGRAM) पर एक फोटो शेयर किया जिसमे वो एक लौकी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. चहल ने अपनी इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मैं शर्त लगाता हूं कि मेरी लौकी से निकला शॉट स्टेडियम से बाहर गया होगा. क्या आप सहमत हैं जितेंद्र? चहल की इस फोटो पर युवराज सिंह ने कमेंट(COMMENT) करते हुए लिखा, ‘दिखाई देता है, तुम्हारी लौकी का साइज भी तुम्हारे जितना ही है.’

ALSO READ:IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

लौकी को लेकर चहल ने क्यों किया पोस्ट

yuzvendra cahal

आपको बता दें, हालही में एक वेब सीरीज ‘पंचायत’ रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब भी पंचायत सचिव प्रधान जी के घर जाते हैं तो वो उन्हें एक लौकी पकड़ा देते हैं. इसी के चलते उन्होंने लौकी के साथ एक पोस्ट कर दिया.

आईपीएल अपने नाम किया पर्पल कैप

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. उन्होंने पूरे सीजन 27 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स फाइनल में गुजरात टाइंटस के खिलाफ हार गई थी.

ALSO READ:IPL 2023 में ये 3 टीमें सबसे पहले बदलेंगी अपने कप्तान, प्रदर्शन के साथ कप्तानी में भी हैं फ्लॉप

Published on June 6, 2022 12:08 am