rohit sharma team india

भारतीय टीम WTC फाइनल जीतकर आईसीसी ट्राॅफी का सूखा खत्म करना चाहेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से सिर्फ पांच दिन बाद 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ सवाल हैं जो भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगातार परेशान कर रहे हैं.

कौन होगा विकेटकीपर बल्लेबाज?

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के पास दो विकल्प हैं. एक तरफ विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन हैं, जो आईपीएल से शानदार फाॅर्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन इशान के साथ दिक्कत यह है कि वह अभी तक टेस्ट डेब्यू नही कर पाए हैं.

वहीं दूसरी तरफ केएस भरत हैं, जिनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट का अनुभव तो है, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. ऐसे में इन दोनों में किसे चुना जाए यह एक सिरदर्द के रूप में सामने आ रहा है.

शार्दुल और अश्विन में कोई एक खेलेगा

भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास दो तरह के गेंदबाजी यूनिट सेट करने का मौका है. या एक चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर या फिर तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर. अगर टीम मैनेजमेंट चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरती है तो टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को जगह मिलेगा.

वहीं अगर टीम मैनेजमेंट तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरती है, तो टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट किस ऑर्डर को प्रथामिकता देना चाहेगी.

ऐसा होगा संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल भरत/ इशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/ शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शामी, उमेश यादव

ALSO READ:क्या प्रेग्नेंट हैं मलाइका अरोड़ा, लंदन में देंगी दूसरे बच्चे को जन्म? अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी मीडिया के सामने बताया सच

Published on June 2, 2023 6:19 pm