WTC FINAL 2023 TEAM INDIA

ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंग्लैंड के अलावा ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि यहां पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और लगातार मैदान पर अभ्यास मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन सबके बीच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एक बड़ी मुश्किल पैदा हो गई है।

टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan), केएस भरत और शार्दुल ठाकुर (KS Bharat and Shardul Thakur) के साथ उमेश यादव (Umesh Yadav) को लेकर के लगातार संशय बना हुआ है।

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि,

‘निश्चित तौर पर केएस भरत का चयन किया जाएगा. वह अच्छा टेस्ट विकेट कीपर है और हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी देखा कि उसने अच्छी विकेटकीपिंग की. वह पिछले कुछ समय से टीम में हैं और उसे मौका मिलना चाहिए.’

ईशान किशन के डेब्यू पर बयान

बता दें कि इशान किशन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है, जिस पर सरनदीप सिंह ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा है कि,

“ईशान सलामी बल्लेबाज हैं और मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि वह टेस्ट खेलने में सक्षम नहीं है. वह भविष्य का एक खिलाड़ी है, लेकिन वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में पारी की शुरुआत करता है. टेस्ट मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना भिन्न होगा. यह सही है कि वह पहली गेंद से ही हावी हो सकता है जो कि इंग्लैंड में फायदा पहुंचा सकता है, लेकिन भरत भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है।”

उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर में से इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि

‘मैं शार्दुल की जगह उमेश यादव का चयन करूंगा, क्योंकि उसके पास अतिरिक्त गति है और वह पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकता है. वह ओवल के विकेट पर उपयोगी साबित हो सकता है. मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी को लेकर किसी तरह की चिंता नजर नहीं आती. वे सभी अच्छी फॉर्म में हैं. इंग्लैंड में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी. मौसम हर दिन बदलता रहता है और भारत को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा.’

ALSO READ: “भारत को खामियाजा भुगतना पड़ेगा” WTC FINAL में इस खिलाड़ी के जगह न मिलने पर भड़के अनिल कुंबले, BCCI को लगाई फटकार

Published on June 1, 2023 2:27 pm