ricky ponting on ishan kishan

भारतीय टीम (Team India) लगातार दूसरी बार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) में पहुंची है. पिछले बार मुकाबला न्यूजीलैंड (Newzeland) से था और इस बार सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Asutralia) है. पिछले बार टीम को हार मिली थी और इस बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हर हाल में चैंपियन बनना चाहेगी. भारतीय टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिप्लेसमेंट नही मिल रहा है.

केएस भरत (KS Bharat) को जरूर खिलाया जा रहा है, लेकिन वह बल्ले से बहुत ठोस नही दिख रहे हैं. इस बीच इस मुद्दे पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी बात बोली है.

रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के पॉडकास्ट में बोलते हुए कहा कि,

‘अगर मैं वहां (इंडिया में) होता तो, इस मैच की महत्वता को समझते हुए-और आपको यह मैच जीतना है. मैं इस गेम में ईशान किशन को शामिल करना चाहूंगा. वह थोड़ा एक्स-फैक्टर लाते हैं, जो एक टेस्ट मैच जीतने के लिए जरूरी होता है.’

ऋषभ पंत होते तो वही खेलते~ रिकी पोंटिंग

ऋषभ पंत पर बोलते हुए रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि,

‘जाहिर है, अगर ऋषभ पंत फिट होते तो वो जरूर खेलते और वह भारत के लिए एक्स-फैक्टर प्रदान करते हैं. लेकिन उनका वहां नहीं होना, ये केएस भरत के लिए कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन ईशान किशन थोड़ा ज्यादा एक्स फैक्टर प्रदान कर सकते हैं, जो दस्तानों के साथ अच्छा काम करने के साथ-साथ थोड़ी तेज गति से रन बना सकते हैं. यह एक टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी जरूरी है. इसलिए, मैं ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाने के लिए जितना ज्यादा संभव हो, उतने एक्स-फैक्टर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरुंगा.’

WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

ALSO READ: आईपीएल 2023 में सुपर फ्लॉप रहे दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, WTC फाइनल के लिए लंदन से आया बुलावा

Published on May 31, 2023 12:05 pm