अनिल कुंबले

इंडियन प्रीमियर लीग के तुरंत बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए दोनों ही टीमों की स्क्वाड का ऐलान भी हो चुका है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान रह चुके अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है।

अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान की भूमिका निभा चुके अनिल कुंबले ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें उन्होंने गुजरात की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में न शामिल करके एक बड़ी गलती की है।

खिलाड़ी के सिलेक्शन ना होने से हुए नाराज

दरअसल कुंबले ने किसी और की नहीं बल्कि गुजरात के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की बात की है जिस पर उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा है कि,

‘ऋद्धिमान साहा को देखिए. वह ना केवल स्टम्प्स के पीछे बल्कि बल्ले से भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार अच्छा खेल दिखाया है. उन पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं. मुझे लगता है कि चयनकर्ता डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उन्हें ना चुनकर गलती कर गए हैं.’

खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका

अनिल कुंबले यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘ऋद्धिमान साहा को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होना चाहिए था. केएस भरत टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साहा स्टंप्स के पीछे शानदार हैं. उन्हें जब भी मौका मिला तो वह बल्ले से असाधारण रहे हैं.’

Read More : GT vs MI, STATS: बारिश के बाद बरसे शुभमन गिल, अहमदाबाद में की रिकॉर्डों की बौछार, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Published on May 27, 2023 8:53 am