poonam yadav and deepti sharma

महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को चार टीमों की कप्तानी सौंपी गई है. टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) के दौरान 20 से 26 नवंबर तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चलने वाले मुकाबले के दौरान यह कप्तानी करते नजर आयेंगी.

इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम

इस बार महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना सहित बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को अखिल भारतीय महिला चयन समिति द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है.

दरअसल महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक होने वाली है. इस माध्यम से खिलाड़ियों के लिए यह तैयारी टूर्नामेंट के रूप में काम किया जा रहा है.

इन खिलाड़ियों को दी गई जिम्मेदारी

महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) में बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इंडिया ए की कप्तान पूनम, वहीं उप कप्तान के तौर पर हरलीन देओल का नाम सामने आया है. वही बी टीम की कप्तानी दीप्ति शर्मा करेगी जिसकी उपकप्तान शेफाली वर्मा होगी.

इंडिया सी टीम का नेतृत्व पूजा के हाथ में होगा. वहीं स्बिभनेनी मेघना उप कप्तानी करेंगे. वहीं इंडिया डी टीम की कमान स्नेह के हाथ में होगी और जेमिमा रोड्रिग्स उपकप्तान होंगी. जहां इस बार महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) में इन खिलाड़ियों के पास अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका है.

ALSO READ:भारत के लिए खेलने के हकदार नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, जल्दी ही दिखा दिया गया बाहर का रास्ता

चारों टीम में है एक तेज गेंदबाज

महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी (Women’s T20 Challengers Trophy) की बात करें तो चारों टीमों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शामिल हैं, जो टीम को गेंदबाजी आक्रमण में मजबूती प्रदान करेगी. जहां टीम ए में अंजली सरवानी, टीम बी में मोनिका पटेल, टीम सी में कोमल जंजाद और टीम डी में श्रद्धा पोखरकर को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है.

ALSO READ: बारिश के कारण रद्द हुआ पहला टी20 मैच, अब इस दिन खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

Published on November 18, 2022 3:37 pm