Women T20 Challenge
Womens-T20-Challenge-640

भारतीय स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 23 मई से पुणे में होने वाले Women T20 Challenge क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तीन टीमों की कमान सौंप दी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर टीम में 16 खिलाड़ियों को साथ दिया है। हरमनप्रीत को सुपरनोवाज, मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स और दीप्ति को वेलोसिटी टीम का नेतृत्व करना है।

2020 में ट्रेलब्लेजर्स ने जीता था ख़िताब

WhatsApp Image 2022 05 18 at 1.02.31 PM

बता दें कि पिछले टूर्नामेंट साल 2020 में हुआ था जिसमें ट्रेलब्लेजर्स ने जीत दर्ज की थी। अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को किसी टीम में स्थान नहीं दिया गया है। इस टूर्नामेंट में 12 विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इसमें दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट और दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन भीहैं। व्ही थाईलैंड की नथाकेन चेनतम दूसरी बार टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी।

ALSO READ:IPL 2022: “रोहित शर्मा सिर्फ अपने लिए खेलता है” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने हिटमैन को सुनाई खरी खरी

लेग स्पिनर एलेना किंग भी ले रही हिस्सा

एलेना किंग

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र खिलाड़ी लेग स्पिनर एलेना किंग भी हिस्सा ले रही हैं। वहीं इंग्लैंड की एकलेस्टोन के साथ ही  सोफिया डंकले और केट क्रॉस भी टूर्नामेंट में अपना हुनर दिखएंगी। बांग्लादेश की सलमा खातून और शरमिन अख्तर को भी खेल में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन और हेली मैथ्यूज भी हिस्सा ले रही है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस और वोलवार्ट क्रमश: सुपरनोवाज और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बता दें कि हाल में संपन्न सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज केपी नवगिरे और सबसे सफल गेंदबाज आरती केदार वेलोसिटी की तरफ से खेलेंगी। आगामी सत्र संभवत: महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआई अगले साल से पूर्ण महिला आईपीएल के आयोजन की तैयारी कर रही है।

टीम इस प्रकार हैं

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलेना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वोलवार्ट, माया सोनवणे, नथाकेन चेनतम , राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा।

इसे भी पढ़ें :-IPL 2022: 3 जगह और 4 टीम, प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ, इन 4 टीमों के बीच है टक्कर, जानिए क्या बन रहा है गणित

Published on May 18, 2022 2:33 pm