Women's T20 Challange: Velocity v Supernovas: ट्रॉफी जीतने के लिए हरमनप्रीत की सुपरनोवा चलेगी ये चाल, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में देंगी मौका
Women's T20 Challange: Velocity v Supernovas: ट्रॉफी जीतने के लिए हरमनप्रीत की सुपरनोवा चलेगी ये चाल, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में देंगी मौका

महिला टी20 चैलेंज ( Women’s T20 Challenge ) का फाइनल मुकाबला 28 मई यानी आज की शाम 7:30 से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharastra Cricket Association Stadium) में खेला जाना हैं ये फाइनल मुकाबला है, जोकि लीग मैच में तीन टीम को भिड़त के बाद खेला जाना है। ये मैच दीप्ति शर्मा की कप्तानी में वेलोसिटी ( Velocity) और हरमनप्रीत की कप्तानी में सुपरनोवा ( Supernovas) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपना अंतिम मैच हारकर ये मैच खेलने आ रहीं है, जिसके बाद दोनों टीम में खिताब के लिए अच्छी भिड़त देखने को मिलेगी, इसी उम्मीद है। कप्तान हरमनप्रीत की टीम कोई कुछ बदलाव हो सकते हैं। पहले मैच में जीत और फिर हार के बाद भी रनरेट के मद्देनजर सुपरनोवा की टीम पहले स्थान पर हैं। जिसके बाद आज के मैच में जीत के लिए ये प्लेइंग इलेवन मैदान पर हो सकती है।

प्रिया पुनिया और डिएंड्र डोटिन करेंगी पारी की शुरुआत

SUPERNOVAS

महिला टी20 चैलेंज के अभी तक के दो मैच में सुपरनोवा ( Supernovas Women) की तरफ से प्रिया पुनिया और डिएंड्र डोटिन ने पारी की शुरुआत की है। दोनों ही अच्छी बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले मैच में दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं थी, जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाज सिंगल डिजिट कर आउट हो गई थीं। पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई थी। जोकि टीम को जीत की नीव बनी थी। आज के मैच में टीम का प्रदर्शन इस सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगा।

ALSO READ:Women’s T20 Challenge: डेब्यू मैच में ही लेडी सहवाग शेफाली वर्मा पर भारी पड़ी ये भारतीय महिला खिलाड़ी, टूटने से बचा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी सभलेंगी बल्लेबाजी

प्रिया पुनिया

मिडिल ऑर्डर में सबसे बड़ा स्तंभ कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद हैं। लीग में अब तक वो सबसे ज्यादा रन बना कर सबसे ऊपर है। पहले मैच में 37 रन के बाद दूसरे मैच में 71 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद दो मैच में 54 की एवरेज से 104 रन है। वहीं हरलीन देओल, सुने लूस, अलाना किंग और पूजा वस्त्राकार पर भी बल्लेबाजी का भार होगा।

ये रहेगी गेंदबाजी यूनिट

लीग में ऑल राउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकार ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। दो मैच में मात्र 5.57 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए हैं। आज के मैच में भी उनसे जल्दी ही विकेट लेकर विरोधी टीम को धराशाई करने की उम्मीद होगी। इसके अलावा मेघना सिंह और चंदू एम वेंकटेशप्पा से अच्छी गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाने की उम्मीद है।

सुपरनोवा ( Supernovas Women) संभावित प्लेइंग इलेवन :

प्रिया पुनिया , डिएंड्र डोटिन, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर ( कप्तान), सुने लूस, अलाना किंग, पूजा वस्त्राकार, सोफी एक्लेस्टोन, तानिया भाटिया, मेघना सिंह और चंदू एम वेंकटेशप्पा

ALSO READ:3 भारतीय कप्तान जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को नही मिली एक भी हार