SARFRAZ KHAN AND CHETAN SHARMA

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का चुनाव हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है और हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी दी गई है. टीम से केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को वर्कलोड मैनेजमेंट करने के नाम पर निकाल दिया गया है.

फैंस लगातार सवाल कर रहे थे कि टीम में पृथ्वी शॉ और सरफराज ख़ान का सलेक्शन क्यों नही हुआ. अब इस पर चेतन शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है.

क्या कहा है चेतन शर्मा ने

सरफराज ख़ान और पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पृथ्वी शाॅ ने अभी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था. इन दोनों को ना सलेक्ट करने पर बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा है कि,

‘हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहा है. उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है. बात यह है कि जो खिलाड़ी पहले से खेल रहे हैं और जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें उनके मौके मिले हैं. उन्हें [पृथ्वी शॉ] निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द मौके मिलेंगे.’

आप से बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शाॅ ने मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ 61 गेंद पर 134 रन बनाए थे. उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने 61 रन से मैच जीत लिया.

ALSO READ: IND vs BAN: “बाकी लोग उसके आसपास भी नहीं” गौतम गंभीर ने बताया विराट कोहली, बाबर आजम, स्मिथ, रूट और केन विलियमसन में कौन है सबसे बेहतर

पृथ्वी शॉ और सरफराज खान  हैं शानदार फाॅर्म में

इस साल सरफराज ख़ान ने शानदार फाॅर्म में हैं. इस साल में उन्होंने प्रथम श्रेणी में 15 मैच खेले हैं जिसमे 106.15 की औसत से 1380 रन बनाए हैं. जब चेतन शर्मा ने से सरफराज ख़ान के सलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

‘हम उसे अवसर दे रहे हैं, जहां हम कर सकते हैं. हमने उन्हें इंडिया ए टीम में चुना. मैं चयनकर्ताओं से भी उनके बारे में बात कर रहा हूं. बहुत जल्द मौका मिलेगा.’

ALSO READ: IPL 2023 से पहले बदला पंजाब किंग्स का कप्तान, मयंक अग्रवाल को हटा प्रीति जिंटा ने इन्हें सौंपी कप्तानी

Published on November 3, 2022 12:51 pm