Yash Dayal WITH GUJRAT TITANS IPL TEAM

बीते दिन आईपीएल 2022 का 24 वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस में राजस्थान रॉयल्स को 35 रनों से मात दी। गुजरात की ओर से इस मैच में राजस्थान के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी यश दयाल (Yash Dayal ) ने डेब्यू किया था। उनका प्रदर्शन इस मैच में काफी बढ़िया था फिलहाल वो थोड़े महंगे साबित हुए उन्होंने चार ओवर में 40 रन बनाते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।

3 करोड़ 20 लाख में बीके थे यश दयाल

Yash Dayal WITH GUJRAT TITANS IPL TEAM

ज्ञात हो कि गुजरात टाइटंस की टीम ने यश दयाल को तीन करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। मेगा नीलामी में उन्होंने अपना बेस्ट प्राइस ₹20 लाख रखा था और नीलामी में रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इसे भी पढ़ें-IPL 2022 Orange Cap: डेविड मिलर की ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी के बाद अब ये खिलाड़ी ऑरेंज कैप में टॉप पर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं यश दयाल

Yash Dayal IPL 2022

ज्ञात हो कि यस दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 में प्रयागराज में हुआ था। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, इस गेंदबाज ने अपने पिता चंद्र दयाल के क्रिकेट की ट्रेनिंग ली और बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हुए, उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर के बारे में बात करें तो गोवा के खिलाफ नवंबर 2018 में उन्होंने डेब्यू किया था, तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 14 मैच खेले हैं और 29.4 की औसत के साथ 50 विकेट हासिल किए हैं।

अगर ए लिस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 1 सितंबर 2018 को डेब्यू किया था, इसके बाद अभी तक उन्होंने 14 मैच खेले हैं और 23. 26 की औसत के साथ 23 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनामी रेट 4.49 का रहा है। अभी तक यश दयाल ने 16 t20 मैच खेले और इसमें उन्होंने 20.66 की औसत से 16.6 की स्ट्राइक रेट की सहायता से 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार किया। इसी दौरान उन्होंने 7.44 के औसत से रन लुटाया है।

इसे भी पढ़ें-IPL 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है ये टीमें, अब प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन

Published on April 18, 2022 4:54 pm