Manish Pandey

मनीष पांडे लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. पिछले आईपीएल के सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के हिस्सा थे. इस बार वह मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे, क्योंकि उनको लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन नही किया गया है. मनीष पांडे का पिछला आईपीएल साधारण गुजरा था, इसलिए लखनऊ ने उन्हें रिलीज कर दिया. इस विषय पर बात करते हुए मनीष पांडे का एक बयान आया है, जिसमे उनके दर्द साफ झलक रहा है.

मनीष पांडे का छलका दर्द

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए मनीष पांडे ने कहा कि,

‘मुझे कभी भी लखनऊ सुपर जायंटस के टीम मैनेजमेंट का फोन नही आया था. मुझे इसके बारे में पता रिटेंनशन लिस्ट आने के बाद चला. वात्सव में मुझे कोई सूचना नही दी गई थी, लेकिन यह ठीक भी है. आपको एक खिलाड़ी के रूप में हमेशा तैयार रहना चाहिए. क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा गेम नही खेल रहे हैं, तो टीम आपको रखना नही चाहेगी. अगर लखनऊ सुपर जायंटस के नजरिए से देखें तो मैं समझ सकता हूँ कि मुझे रिलीज करके वह पर्स में पैसा इकट्ठा करना चाहते थे, ताकि वह और खिलाड़ियों को खरीद सकें.’

मनीष पांडे हैं आउट ऑफ फाॅर्म

मनीष पाण्डे इस समय आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं. उनका पिछला आईपीएल का सीजन भी बहुत ही खराब गया था. इसलिए कई मैच में उनको बाहर भी बैठना पड़ा था.

आप से बता दें कि लखनऊ सुपर जायंटस ने उनको 4.6 करोड़ में खरीदा था. मनीष पांडे एक टैलेंटड खिलाड़ी हैं, उम्मीद है वह जल्द ही अपने फाॅर्म में लौट आए. कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में मनीष पांडे का एक बड़ा रोल रहा है.

ALSO READ:केएल राहुल की वजह से जिम्बाब्वे दौरे पर अचानक छीन ली गई थी कप्तानी, अब शिखर धवन ने बताया कैसा रहा उस समय उनका रिएक्शन

कैसी है लखनऊ की टीम

केएल राहुल, आयूष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई. क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कायले मेयर, मार्क वुड.

ALSO READ: हरभजन सिंह ने कहा टी20 विश्व कप जीतना है तो राहुल द्रविड़ की जगह ये खिलाड़ी हो टीम इंडिया का नया कोच

Published on November 24, 2022 1:37 pm