3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने PAK पहुंचा वेस्टइंडीज, भव्य स्वागत के साथ 6000 आर्मी की तैनाती, देखें वीडियो
3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने PAK पहुंचा वेस्टइंडीज, भव्य स्वागत के साथ 6000 आर्मी की तैनाती, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान(WI vs PAK) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरूआत 8 जून से होगी पहला सीरीज का पहला मैच मुल्तान, पाकिस्तान में खेला जाएगा. इस सीरीज में पाकिस्तान(PAKISTAN) वेस्टइंडीज(WESTINDIES) की मेज़बानी करेगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम(WESTINDIES TEAM) मुल्तान एयरपोर्ट पहुंची.

वेस्टइंडीज, नीदरलैंड (NEATHERLAND) दौरे के बाद यहां पहुंची है. पाकिस्तान क्रिकेट(PAKISTAN CRICKET) को प्रोमोट करने के लिए इस सीरीज को खेला जा रहा है. एपरपोर्ट से वेस्टइंडीज टीम सीधा होटल पहुंची, जहां उनके साथ हुआ ऐसा.

वेस्टइंडीज का हुआ शानदार स्वागत

वेस्टइंडीज टीम (WESTINDES TEAM) मुल्तान एयरपोर्ट से सीधे अपने होटल पहुंची, जहां उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. होटल में घुसते ही वेस्टइंडीज टीम(WESTINDES TEAM) के खिलाड़ियों को फूलों के गुलदस्तें देकर टीम का इस्तकबाल किया. पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया के ज़रिए सपोर्ट करते हुए अच्छी तरह से स्वागत किया.

6000 आर्मा की तैनाती में होंगे मैच

Pakistani army

पाकिस्तान में टीमों को अक्सर सुरक्षा को लेकर कोई न कोई दिक्कत ज़रूर होती है. कोई टीम मैच शुरु होने से ठीक पहले ही देश छोड़कर सुरक्षा का हवाला देते हुए वापस चली जाती है, तो किसी के साथ कुछ होता है. इसी के चलते इस सीरीज में सुरक्षा का खास ख़्याल रखा जाएगा.

मामले को देखते हुए पाकिस्तान के उपायुक्त(डीसी) ने कहा कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस सीरीज के चलते सुरक्षा कर्मी 5 जून से लेकर 12 जून तक रेड अलर्ट पर रहेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) सुरक्षा पर खास ज़ोर देते हुए कहा, स्टेडियमों में मैच के दौरान 6000 आर्मी की तैनाती रहेगी.

ALSO READ: IND vs SA: राहुल द्रविड़ ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी बताया क्यों रोहित शर्मा को नहीं दिया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में जगह

इस तरह हैं वेस्टइंडीज की टीम

3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने PAK पहुंचा वेस्टइंडीज, भव्य स्वागत के साथ 6000 आर्मी की तैनाती, देखें वीडियो
3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने PAK पहुंचा वेस्टइंडीज, भव्य स्वागत के साथ 6000 आर्मी की तैनाती, देखें वीडियो

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, नक्रमाह बोनर, शमर ब्रूक्स, अकील होसेन, कीसी कार्टी, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, शेरमोन लुईस, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर

ALSO READ: IND vs SA: केएल राहुल की गैरमौजूदगी में अब यह खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गरजेगा बल्ला

Published on June 9, 2022 11:21 am