रविंद्र जडेजा नहीं महेंद्र सिंह धोनी की जगह ये खिलाड़ी होगा चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान, दिग्गज ने लगाई नाम पर मुहर

महेंद्र सिंह धोनी पिछले 14 सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. बहुत संभव है कि यह धोनी का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को इसी सीजन में किसी युवा खिलाड़ी को चुनना होगा जो टीम को आगे लेके जा सकता है. वह खिलाड़ी कौन होगा जिस पर धोनी और चेन्नई की मैंनेजेमेट विश्वास करेगी यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल है. इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए वसीम जाफर ने बडा बयान दिया है.

वसीम जाफर ने कही ये बात

भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अलग-अलग विषयों पर बात करते रहते हैं. इस बीच जब एक पत्रकार ने उनसे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि सीएसके डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर) के साथ बने रहेंगे. वह अगली पंक्ति में हैं. एमएस धोनी किसी और को भी देख सकते हैं. मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा.’

वसीम जाफर ने आगे बोलते हुए चेन्नई के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया. वह कहते है कि,

‘मुझे लगता है कि गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान हो सकते हैं, क्योंकि वह युवा हैं. वह महाराष्ट्र की कप्तानी भी करते हैं. सीएसके गायकवाड़ को अगले कप्तान के रूप में विकसित करने पर विचार कर सकते हैं और संभवत: उसे कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं.’

ALSO READ:टीवी, HotStar या SonyLiv पर नहीं आएगा भारत-न्यूजीलैंड मैच, जानें कहां और कब देख सकते हैं IND vs NZ LIVE मुकाबला

जडेजा रहे थे कप्तान के रूप में असफल

हालांकि पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की जगह हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने थे. लेकिन एक कप्तान के रूप में वह सफल नही हो पाए थे.

जडेजा ने पिछले सीजन में 8 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 2 में जीत और 6 में हार मिली थी. इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को अगला कप्तान बनना पड़ा था.

कैसा है ऋतुराज का कैरियर

ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद युवा खिलाड़ी हैं. वह सलामी बल्लेबाज के रूप में आते हैं और पेस और स्पिन दोनो बढिया खेलते हैं.

अभी तक ऋतुराज ने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1207 रन निकले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई अपने युवा खिलाड़ी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है या नही.

ALSO READ: भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की इस हरकत पर आग बबूला हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री, कह दी बेहद चुभने वाली बात

Exit mobile version