विराट कोहली का खत्म हुआ टी20 करियर, अब शायाद ही मिले टीम में मौका, पूर्व दिग्गज ने दिया चौकाने वाले बयान
विराट कोहली का खत्म हुआ टी20 करियर, अब शायाद ही मिले टीम में मौका, पूर्व दिग्गज ने दिया चौकाने वाले बयान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जोकि लंबे समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का शिकार है। फैंस को सालों से अपने शतक का इंतजार करवा रहे विराट कोहली  (Virat Kohli) एक बार फिर चर्चा बने हुए है। इस समय वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा है।

लेकिन  कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन अब भी नहीं निकल रहे है। IPL  में स्ट्राइक रेट से कमी के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रेस्ट दिया गया था। हालांकि उसका कोई असर उनकी बल्लेबाजी पर नजर नही आ रहा है। अब वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उनकी अप्रोच के बारे में भी बात की है।

आईपीएल में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट नहीं था अच्छा : वसीम जाफर

3 खिलाड़ी जो वनडे में विराट कोहली से ज्यादा औसत से बना रहे हैं रन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट  जोकि इस साल से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी नहीं थे। इस साल विराट  कई बार गोल्डन डक का शिकार हुए और साथ ही उन्होंने किसी भी मैच में कोई खास बल्लेबाजी भी नहीं की। इसके विषय में बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि,

वसीम जाफर

“विराट कोहली खेलते हैं और इसमें कोई शक भी नहीं है। लेकिन अब मैच दर मैच उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी। आईपीएल में भी विराट कोहली का स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा था। वह अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं नजर आए हैं। जबकि उनके स्थान पर दीपक हूड्डा चयनकर्ताओं को विकल्प देते हैं। वह गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में विराट कोहली के स्थान पर उनके नाम पर विचार किया जा सकता है”।

Also Read : IND vs ENG, Weather Report: टेस्ट मैच के बाद कया पहले टी20 मैच में बारिश डालेगी खलल, जानिए आज के मौसम और पिच के मिजाज

अब विराट कोहली की अप्रोच के बारे में भी होगी बात…

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली के लिए मुसीबत बने ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में ले सकते हैं नंबर 3 की जगह

वसीम जाफर ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि विराट का स्ट्राइक रेट खराब रहा है लेकिन अब उनके अप्रोच के विषय में भी बात की जायेगी। वसीम जाफर ने कहा,

“मैं कह चुका हूं कि विराट कोहली को कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा और फिर शायद चयनकर्ता उनकी फॉर्म को लेकर फैसला लें सकते हैं। उनका रास्ता इसलिए मुश्किल है क्योंकि कुछ युवा खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल दिखाया है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट और अप्रोच दोनों सवालों के घेरे में था। मुझे लगता है कि सभी को हमेशा फ्यूचर के बारे में सोचते रहना चाहिए”।

Also Read : IND vs WI: सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ किया धोखा! कप्तानी का सपना दिखा कर टीम से ही कर दिया बाहर