विराट कोहली

T20 World Cup 2021 : नामीबिया के खिलाफ विराट कोहली का ये अंतिम टी20 कप्तानी वाला मैच था। विराट की अगुवाई में टीम ने ये मैच तो जीत लिया लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हो गया।जिसके बाद विराट ने एक भावात्मक ट्वीट के जरिए अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

विराट का ट्वीट

z6

विराट कोहली मैदान पर एक एग्रेसिव कप्तान माने जाते हैं। विराट को कई बार विरोधी टीम को बल्ले और मुंह दोनो से जवाब देते देखा गया है। लेकिन टी20 विश्व कप 2021 में भारत के बाहर होने के बाद विराट ने एक ट्वीट कर अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। विराट ने ट्वीट में लिखा है कि ” हम सभी एक साथ मिलकर एक लक्ष्य जो हमने खुद सेट किया था, पाना चाहते थे। दुर्भाग्य से हम ऐसा नही कर पाए। हम ऐसा करने में असक्षम रहे। लेकिन हमसे ज्यादा निराश कोई नही है।आप सभी से हम पूरे टूर्नामेंट में बहुत सपोर्ट किया है। जिसका मैं बहुत आभारी हूं।हमारा लक्ष्य है कि और मजबूती के साथ वापस आए और अपने कदमों को आगे बढ़ाए। जय हिंद”।

लोगो ने किया पोस्ट लाइक और रीट्वीट, आ रहे है मिलेजुले कमेंट्स।

z5

इस पोस्ट को 17.8 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके है। 142.के लोगो ने इस लाइक किया है। साथ ही साथ 6के लोगो ने कमेंट्स भी किया है

z4 1

कुछ लोगो ने विराट की तारीफ की है। तो वही कुछ ने विराट की बातो को जोक बोला है।

z3 2

कुछ लोगो ने बीसीसीआई को टारगेट करते हुए लिखा है कि कोई इन्हे ब्लेम क्यों नही कर रहा है।

z1 2

ALSO READ: रोहित शर्मा के साथ है ये दिक्कत नहीं तो बीसीसीआई विराट कोहली की जगह बना देती टी20 कप्तान, अब ये खिलाड़ी है रेस में सबसे आगे

कुछ लोगो को लगता है विराट को इस सब से ज्यादा मिलना चाहिए। इस पोस्ट पर लोगो के मिले जुले कमेंट्स आ रहे है।

z2 2

टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के चलते हुआ भारत बाहर

z7

भारतीय टीम की इस आईसीसी टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुए थी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। टीम की आखिरी उम्मीद अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पर टिकी थी। अगर अफगानिस्तान की टीम कीवी टीम को हरा देती, उस स्तिथि में भारत सेमीफाइनल में जा सकता था।

ALSO READ: T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और एमएस धोनी को मिला मैच हारने का ऑफर, कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला! देखें वीडियो

Published on November 9, 2021 1:34 pm